scorecardresearch
 

'समय आ गया है...मातृभूमि वापस जाएं', यूक्रेन से भारतीयों को ला रहे विमान के पायलट का भावुक संबोधन वायरल

युद्धग्रस्त देश यूक्रेन (Russia-Ukraine War) में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम जारी है. इस बीच भारतीयों को दिल्ली ला रही एक फ्लाइट में पायलट के अनाउंसमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
Spicejet के पायलट ने की अनाउंसमेंट
Spicejet के पायलट ने की अनाउंसमेंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पायलट ने कही दिल छू लेने वाली बात
  • विमान में सवार थे भारतीय

Indians Evacuation From Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. ऐसे में युद्धग्रस्त देश यूक्रेन (Russia-Ukraine War) में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम भी किया जा रहा है. इस बीच भारतीयों को दिल्ली ला रही एक फ्लाइट में पायलट के अनाउंसमेंट का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. पायलट ने यात्रियों से जो कहा, वो दिल छू लेने वाला था. 

दरअसल,  यूक्रेन में फंसे ज्यादातर भारतीयों को निकाला जा चुका है. वे स्पेशल उड़ानों के जरिए भारत लाए जा रहे हैं. ऐसी ही स्पाइसजेट (Spice jet) की एक फ्लाइट के बुडापेस्ट (Budapest) से दिल्ली के लिए टेक ऑफ होने से पहले पायलट ने यात्रियों से जो कहा, वो सुनकर लोग भावुक हो गए. 

पायलट ने कही ये बात

फ्लाइट में सवार यात्रियों से पायलट ने कहा- "पूरे स्पाइसजेट परिवार की ओर से, हम बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए इस विशेष उड़ान में आप सभी का स्वागत करते हैं. आप सभी को सुरक्षित और स्वस्थ देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है. आपके साहस और दृढ़ संकल्प पर हमें गर्व है. आपने अनिश्चितता, कठिनाई और डर पर विजय प्राप्त की और सुरक्षित रूप से यहां पहुंच गए. अब समय आ गया है कि हम अपनी मातृभूमि पर वापस जाएं. घर जाने का समय हो गया है."

Advertisement

पायलट के इस दिल छू लेने वाले अनाउंसमेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Spicejet के ऑफिशियल Twitter हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे हजारों बार देखा चुका है. यूजर्स को पायलट द्वारा यात्रियों को वेलकम करने का ये अंदाज बेहद पसंद आया. साथ ही लोग जल्द से जल्द सभी भारतीयों की वतन वापसी की कामना कर रहे हैं.

SpiceJet ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'हमारी पहली फ्लाइट से Ukraine में फंसे हमारे लोगों को निकाला गया. अब हम भारत वापस जा रहे हैं. उनकी आशावादिता ने हमें अधिक उड़ानों के माध्यम से और अधिक भारतीयों की मदद करने के लिए प्रेरित किया है, जो युद्ध देख रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement