कई बार हजारों फीट ऊपर उड़ रही फ्लाइट में कुछ ऐसा हो जाता है जिससे अच्छे अच्छों को मौत का डर सताने लगे. हाल में ब्राजील से ऐसी ही घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक विमान का कार्गो दरवाजा बीच हवा में खुल गया. उसी का एक वीडियो एक यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया और ये ऑनलाइन वायरल हो गया है.
'लगा कि अब बैलेंस बिगड़ा और ये क्रैश हुआ..'
ये विमान 12 जून को साओ लुइस से साल्वाडोर जा रहा था.वअब वायरल हो रहे इस वीडियो को ब्रेकिंग एविएशन न्यूज एंड वीडियोज नाम के एक पेज ने ट्विटर पर शेयर किया है. क्लिप में हवाई जहाज का दरवाजा दिखाया गया था जो बीच हवा में खुला था. विमान के अंदर हवा के तेज झोंके देखे जा सकते हैं. यहां आप हवाई जहाज के बाहर बादल भी देख सकते हैं. ये बेहद खौफनाक है. देखकर मालूम होता है- अब नहीं तो तब विमान का बैलेंस बिगड़ा और ये क्रैश हुआ.
फ्लाइट में मौजूद थे जाने माने सिंगर
हालांकि, पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, "ब्राजील के गायक और गीतकार टिएरी की फ्लाइट में कार्गो दरवाजा खुलने के बाद इसे साओ लुइस हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरता है."एक अलग ट्वीट में कहा गया, "एनएचआर टैक्सी एरेओ द्वारा संचालित एम्ब्रेयर-110 साओ लुइस, मारानहाओ में एक शो के बाद टिएरी और उनके बैंड के सदस्यों को ले जा रहा था, जब यह घटना हुई."
'भयानक दुर्घटना हो सकती थी'
इसपर लोगों के ढेरों कमेंट आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि कितना भयानक है ये, ये बेवकूफी जिसने भी की हो इससे भयानक दुर्घटना हो सकती थी. एक यूजर ने लिखा, "मैं हैरान हूं कि ऐसी भयानकर स्थिति में कैमरामैन सहित हर कोई बहुत शांत कैसे है." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "बेहद डरावना."
पहले हुई थी ऐसी ही घटना
ये घटना कोई पहली बार नहीं है. कुछ समय पहले दक्षिण कोरिया में इसी तरह एक बड़ा हादसा होने से बच गया था. यहां Asiana Airlines-A321 विमान का एक दरवाजा डेगू एयरपोर्ट पर लैंड करने से कुछ देर पहले हवा में खुल गया. हालांकि गनीमत यह रही कि विमान को सुरक्षित उतर लिया गया. इस दौरान कोई भी यात्री विमान से बाहर नहीं गिरा या गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ. विमान के उतरने के बाद नौ लोगों को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.