सोशल मीडिया पर हमेशा ही कोई न कोई चैलेंज चर्चा में रहता है. इसे पूरा करने की लोगों के बीच होड़ लग जाती है. फिर चाहे वो चैलेंज जानलेवा ही क्यों न हो. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर इस वक्त 'बोन स्मैशिंग' ट्रेंड चर्चा में है. इसे पूरा करने के लिए टीनेजर्स खासतौर पर पुरुष अपने चेहरे ही हड्डियों पर वार कर रहे हैं. चैलेंज के साथ ही ये भी कहा गया है कि हड्डियां तोड़ने से जॉलाइन अच्छी हो जाएगी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस चैलेंज को पूरा करने के लिए हथौड़े जैसी मजबूत चीज से गाल या जबड़े की हड्डियों पर बार बार वार किया जाता है. इसे करने वालों का कहना है कि इससे चेहरे पर छोटे फ्रैक्चर आ जाते हैं. फिर हड्डियों का ढांचा अट्रैक्टिव शेप ले लेता है. टिकटॉक पर #bonesmashing को 261.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. कई युवाओं ने कहा कि वो भी इस चैलेंज में इसलिए हिस्सा ले रहे हैं, ताकि उन्हें अच्छी जॉलाइन मिल सके. ज्यादातर लोग इस चैलेंज को सही भी बता रहे हैं.
इससे पहले ये चैलेंज साल 2018 में वायरल हुआ था. इस मामले में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रेम त्रिपाठी ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इसमें कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे यहां आकर ये कहना पड़ेगा, लेकिन प्लीज जानबूझकर अपने चेहरे की हड्डियां न तोड़ें. अगर आपको अनुवांशिक तौर पर मजबूत जबड़ा नहीं मिला है, तो आपको किसी डॉक्टर के पास जाना चाहिए.'
डॉक्टर ने चेतावनी दी कि टूटी हुई हड्डियां अपने आप ठीक हो जाएंगी लेकिन हो सकता है कि ऐसा ठीक से न हो या उनका आकार बिगड़ जाए. उन्होंने लोगों को ये चैलेंज न करने की सलाह दी है. उन्होंने लोगों से कहा कि वो एक पर्फेक्ट जॉलाइन के लिए एक्सरसाइज कर सकते हैं. इसके लिए अपने चेहरे की हड्डियां तोड़ने की जरूरत नहीं है.