बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म जवान लोगों को खूब पसंद आ रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में लोग थिएटर से रिफंड मांगते नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि भला फिल्म अच्छी है, तो लोग अपना पैसा क्यों वापस मांग रहे हैं? इसके पीछे का कारण ये है कि थिएटर ने फिल्म के पहले पार्ट के बजाय दूसरा पार्ट प्ले कर दिया था. जब लोगों को इसका पता चला तो वो आगबबूला हो गए. लोग मैनेजमेंट के पास गए और रिफंड मांगने लगे.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सहर राशिद नाम की यूजर ने शेयर किया है. इसमें उसे ये बोलते सुना जा सकता है कि फिल्म एक घंटे और दस मिनट में ही खत्म हो गई. उसने कहा कि जब स्क्रीन पर इंटरवल का साइन दिखा तो लोग कन्फ्यूज थे. वो समझ नहीं पा रहे थे कि ऐसा क्यों दिख रहा है. बाद में वो बताती है कि जब दर्शकों को थिएटर की गलती का एहसास हुआ, तो वो मैनेजमेंट के पास पैसे वापस मांगने गए.
1.3 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो
सहर ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि उसके साथ जिंदगी में ऐसा पहली बार हो रहा है. उसके इस पोस्ट को 9 सितंबर को शेयर किया गया था. तब से अभी तक इसे 1.3 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'भारत में बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है, और उसे बर्बाद करने के लिए उन पर मुकदमा करो, जिसका रिफंड उस अनुभव के बराबर नहीं है, जिसे आप सभी ने मिस किया है.' दूसरे यूजर ने कहा, 'दुख हो रहा है, लेकिन ये मजेदार है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'ये जितना दुखद है उतना ही मजेदार भी.' वीडियो पर व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं.