बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के प्रति लोगों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं हैं. लेकिन जो इस शख्स ने किया, वो कोई सोच भी नहीं सकता. किसी को लेकर ऐसी दीवानगी शायद ही कभी देखने को मिली हो. एक शख्स शाहरुख का इतना बड़ा फैन है कि उसने वेंटिलेटर पर रहते हुए उनकी फिल्म जवान देखी. फैन की इस दीवानगी ने मानो सभी सीमाएं पार कर दी हों. इस फिल्म ने अभी तक 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. जवान लोगों को काफी पसंद आ रही है. लोगों के बीच फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है.
शाहरुख के एक दिव्यांग फैन अनीस फारुकी और रोहित नामक शख्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें वो वेंटिलेटर पर रहने के बावजूद जवान फिल्म देखता नजर आ रहा है. ये वीडियो बाद में वायरल हो गया. लोग इसे लेकर हैरानी जता रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वीडियो देख क्या बोल रहे लोग?
एक यूजर ने लिखा है, 'अल्लाह आपकी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा खुशी दे. आप एक अच्छा काम कर रहे हैं.' रोहित ने ही अनीस को फिल्म दिखाने में मदद की है. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसी पोस्ट से पता चलता है रोहित कि आप कितने अच्छे इंसान हैं. जरूरतमंदों के प्रति आपकी उदारता वास्तव में प्रेरणादायक है. किसी को दूसरों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए ऐसे प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते देखना अच्छा लगा.' तीसरे यूजर ने कहा, 'आपके एक्शंस से ही पता चलता है कि आप कितने दयालु इंसान हैं. आपका दोस्त होकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. ऐसे ही प्यार फैलते हैं. आप लोगों के लिए वाकई में एक प्रेरणा हैं.'
जवान फिल्म को लेकर शाहरुख के फैंस के बीच काफी क्रेज देखा जा रहा है. इससे पहले एक 85 साल की बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हुआ था. शाहरुख ने भी वीडियो को रीट्वीट करते हुए महिला को शुक्रिया कहा. इसमें बुजुर्ग महिला बोलती है कि वो शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन है और उनकी सारी फिल्में देखती है.