scorecardresearch
 

हवा में गरम पानी फेंक कर बर्फ बनाने का ट्रेंड, झुलसी महिला, सामने आया Video

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खतरनाक ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लोग उबलते पानी को हवा में उछालते हैं, जो तुरंत बर्फीले कणों में बदल जाता है. यह दृश्य जितना रोमांचक लगता है, उतना ही खतरनाक साबित हो सकता है. इसी ट्रेंड को दोहराने की कोशिश में एक महिला के साथ दर्दनाक हादसा हो गया

Advertisement
X
उबलते पानी को हवा में उछालने का ट्रेंड हुआ खतरनाक( Image Credit-(YouTube/ Screenshot)
उबलते पानी को हवा में उछालने का ट्रेंड हुआ खतरनाक( Image Credit-(YouTube/ Screenshot)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खतरनाक ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लोग उबलते पानी को हवा में उछालते हैं, जो तुरंत बर्फीले कणों में बदल जाता है. यह दृश्य जितना रोमांचक लगता है, उतना ही खतरनाक साबित हो सकता है. इसी ट्रेंड को दोहराने की कोशिश में एक महिला के साथ दर्दनाक हादसा हो गया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

कैसे हुआ हादसा?
डेली स्टार द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में महिला बर्फ से ढके इलाके में यह ट्रेंड आजमाने की कोशिश करती है. वीडियो में वह कैमरे के सामने केतली के साथ पोज देती है. लेकिन जैसे ही वह उबलता पानी हवा में उछालती है, पानी उसके ऊपर गिर जाता है. जलन के कारण वह जमीन पर गिर जाती है और दर्द से कराहने लगती है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा'. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में बताया गया कि हादसे के बावजूद महिला ने अगले दिन फिर से यह ट्रेंड आजमाने की कोशिश की.

देखें वायरल वीडियो

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Daily Star (@dailystar)

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
घटना के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी और चिंता जाहिर की एक यूजर ने लिखा, 'लोग ऐसी बेवकूफी क्यों करते हैं?'दूसरे ने पूछा, 'सिर पर उबलता पानी फेंकने का क्या मतलब है?'एक अन्य ने कहा, 'क्या उबलते पानी के बिना यह नहीं हो सकता?'

Advertisement

क्या है Mpemba Effect?
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में दिखने वाली प्रक्रिया को Mpemba Effect कहा जाता है. इसके मुताबिक , कुछ खास परिस्थितियों में गर्म पानी ठंडे पानी की तुलना में जल्दी जम जाता है. हालांकि, यह प्रभाव केवल सही परिस्थितियों में ही होता है और इसके लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.

सावधान रहें, सुरक्षित रहें
सोशल मीडिया के ट्रेंड्स देखने में भले ही आकर्षक लगें, लेकिन इन्हें बिना सोचे-समझे अपनाना खतरनाक हो सकता है. किसी भी प्रयोग को करने से पहले उसकी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और सतर्क रहें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement