मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर का किसानों के प्रति बेहद असंवेदनशील रवैया सामने आया है. उनकी हरकत कैमरे में भी कैद हो गई. कलेक्टर मधुकर आग्नेय ने जनसुनवाई के दौरान धान की फसल बर्बाद होने की शिकायत करने आई एक महिला से कहा कि जब बारिश नहीं होती है तो वे लोग धान क्यों लगाते हैं?
यह महिला कलेक्टर को बताना चाहती थी कि बिजली की समस्या भी रहती है. शिकायत करने आई इस महिला से कलेक्टर ने कहा, 'ठीक से खड़े रहो. रोने से कुछ नहीं होता. जब पानी नहीं बरसता है तो धान क्यों लगाते हो?'
कुछ ही घंटों में कलेक्टर को इसकी सजा भी भुगतनी पड़ी. उनका तबादला कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी मधुकर के कथित विवादित बयान की ऑडियो क्लिप सामने आ चुकी है. इसमें कलेक्टर ने किसान की मौत के लिए उसे ही जिम्मेदार बताया था. हालांकि, कलेक्टर का दावा था कि इस ऑडियो में एडिटिंग की गई थी.