सोशल मीडिया पर बेंगलुरु अक्सर आईटी जॉब की टाइमिंग, सैलरी और रिसेशन जैसी तमाम वजहों से ट्रेंड करता ही रहता है. यहां की तेज-रफ्तार जिंदगी और काम के दबाव को लेकर भी कई बार मीम्स और चर्चाएं वायरल होती हैं. टेक्नोलॉजी हब होने की वजह, बेंगलुरु हमेशा आईटी प्रोफेशनल्स की पहली पसंद तो रहता है, लेकिन इसके चैलेंजेस भी उतने ही ज्यादा है.
ऐसे ही कुछ उलझन लेकर एक गूगल इंजीनियर ने अपनी आपबीती शेयर की. इस इंजीनियर ने हार्ड वॉटर की समस्या के चलते अपने बाल तेजी से झड़ने की बात रखी. महिला इंजीनियर ने X पर अपनी परेशानी शेयर करते हुए बताया कि बेंगलुरु के हार्ड वॉटर की वजह से उसे बाल धोने के लिए RO पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, ताकि वह गंजेपन से बच सकें.
पोस्ट शेयर करते हुए इंजीनियर ने लिखा, 'मुझे बेंगलुरु में बाल धोने के लिए RO पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, वरना बाल बचे ही नहीं रहेंगे. अगर कोई पानी को सॉफ्ट बनाने वाले समाधान या फिल्टर का इस्तेमाल कर रहा है और उसे अच्छे नतीजे मिले हैं, तो प्लीज लिंक शेयर कीजिए. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस पोस्ट को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
देखें पोस्ट
साथ ही उसने लोगों से पानी के फिल्टर और अन्य समाधान के लिए सुझाव भी मांगे. देखते ही देखते उसकी पोस्ट वायरल हो गई. यूजर्स की मिली-जुले रिएक्शन सामने आने लगे. जहां कुछ लोगों ने सेंसिबल बात भी कही, वहीं कुछ ने मजेदार रिएक्शन से माहौल हल्का कर दिया.
देखें लोगों ने क्या लिखा
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-मैं हैदराबाद में बोतलबंद पानी का इस्तेमाल करता हूं. दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में हार्ड वॉटर की समस्या रहती है. मुंबई जैसे शहरों में ऐसी समस्या नहीं देखी जाती.
वहीं एक सिन्फान नाम के एक यूजर ने लिखा की बेंगलुरु में पानी का TDS 160 से 170 है. वहीं फिल्टर्ड वॉटर का 50 से 60 है. इस वजह से मेरे बाल भी उम्र से पहले सफेद होने लगे. मुझे अभी भी अपने घर का पानी याद आता है, जो मेरे बालों के लिए सबसे परफेक्ट थे.
वहीं वैभव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर करते हुए लिखा की ऐसी चीजें कभी-कभी सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि हम शांति, सुकून और अपने घर के प्यार को छोड़कर इन बड़े शहरों में क्यों आते हैं. हम में से ज्यादातर लोग अपने घर वापस जाना चाहते हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से हमारा सेटअप इसकी इजाजत नहीं देता. मेरे साथ तो कम से कम ऐसा ही होता है.
बता दें, मेडिकल साइंस कहती है की हार्ड वॉटर में ज्यादा मात्रा में सोडियम के साथ मैग्नीशियम और कैल्शियम होता है, जिससे बाल धोने पर कई बार स्कैल्प पर एक परत बन जाती है, इस वजह से बालों की समस्या होती है.