बेंगलुरु में एक व्यस्त सड़क पर कुर्सी लगाकर एक शख्स चाय पीने लगा. उसकी ये हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. फिर अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें शख्स को सबक सिखाते हुए दिखाया गया है.
शख्स को गिरफ्तार करने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल से एक और वीडियो शेयर किया है. इसमें पहले उस शख्स का सड़क पर कुर्सी लगाकर चाय पीते हुए वीडियो है और बाद में उसकी गिरफ्तारी की तस्वीर है.
दूसरे के लिए चेतावनी के तौर पर जारी किया वीडियो
बेंगलुरू सिटी पुलिस (BCP)ने इस पोस्ट के साथ एक कैप्शन दिया है - ट्रैफिक लाइन में चाय पीने से आपको भारी जुर्माना लगेगा, प्रसिद्धि नहीं! सावधान रहें BCP आप पर नज़र रख रही है.
सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठा था शख्स
यह घटना बेंगलुरु के एक प्रमुख मार्ग की बताई जा रही है. हालांकि, सटीक स्थान की पुष्टि अभी नहीं हुई है. वीडियो में, आदमी को ऑटोरिक्शा और दोपहिया वाहनों सहित गुजरने वाले वाहनों के बीच बेपरवाह होकर कुर्सी पर बैठा देखा जा सकता है.
एसजे पार्क थाना की पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार
बीसीपी की ओर से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी शख्स को एसजे पार्क पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार करके रखा गया है. यानी शख्स के खिलाफ वहीं मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने वीडियो मोंटाज को ऐसी हरकत करने वाले अन्य लोगों के लिए चेतावनी के तौर पर शेयर किया है.
लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर लोगों ने इस हरकत के लिए शख्स को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही.एक यूजर ने लिखा- जुर्माना काफी नहीं है. इस पर भारतीय न्याय संहिता के हत कोई धारा लगाई जानी चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है - ऐसी लापरवाही के लिए सख्त सजा देकर बेंगलुरु पुलिस को एक उदाहरण पेश करना चाहिए. इसी तरह की तमाम प्रतिक्रियाएं इस पोस्ट पर आई हुई है.