एक बच्ची करीब 6 सेंटीमीटर लंबी पूंछ के साथ पैदा हुई. पूंछ त्वचा और बालों से पूरी तरह कवर थी. ये मामला मेक्सिको के एक ग्रामीण क्षेत्र का है. इससे डॉक्टर भी हैरान रह गए.
यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार यहां अस्पताल में एक महिला ने सी सेक्शन डिलीवरी यानी ऑपरेशन के जरिए एक बच्ची को जन्म दिया है. उसमें स्वास्थ्य से जुड़ी कोई दूसरी दिक्कत नहीं थी, लेकिन वो एक पूंछ के साथ पैदा हुई. इसमें मांसपेशियां और नसें भी थीं.
बच्ची कोई बीमारी भी नहीं है और उसके माता-पिता भी स्वस्थ हैं. इस मामले की जानकारी जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक सर्जरी में प्रकाशित की गई है. बच्ची की पूंछ की लंबाई 5.7 सेंटीमीटर और व्यास 3.5 मिलीमीटर बताया गया. बालों और त्वचा से ढकी पूंछ में नसें थीं और सुई चुभोने पर वह रोई भी.
डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर हटाई पूंछ
उसकी पीठ के निचले हिस्से के एक्स-रे के बाद पता चला कि पूंछ में कोई हड्डी या अन्य असामान्यताएं नहीं हैं. इसका मतलब है कि यह शरीर का एक बेकार अंग है. डॉक्टरों ने मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी सहित कई अन्य अंगों की भी जांच की. इसके दो महीने बाद बच्ची और उसकी पूंछ की दोबारा जांच की गई, जिसमें पता चला कि पूंछ तेजी से बढ़ रही है.
इसके चलते डॉक्टरों ने पूंछ को हटाने और प्लास्टिक सर्जरी के जरिए शरीर का पिछला हिस्सा ठीक करने का फैसला लिया. फिर बच्ची को घर वापस जाने की अनुमति दी गई और तब से वह बिल्कुल ठीक है.