पेरिस में अरशद नदीम ने ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश को जश्न मनाने का मौका दिया. नदीम ने 32 साल से पाकिस्तान में चले आ रहे ओलंपिक मेडल के सूखे को खत्म किया. अब पाकिस्तान के घर-घर में उनका नाम जाना-पहचाना जाने लगा है.
पाकिस्तान में आज इंडिपेंडेंस डे मनाया जा रहा है, और इसी मौके पर अरशद नदीम ने भी एक मैसेज रिकॉर्ड करके देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
देखें वीडियो.
पाकिस्तान में अरशद नदीम पर इनामों की बारिश
गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद का पाकिस्तान में हीरो की तरह स्वागत हुआ. अरशद नदीम को तरह-तरह के गिफ्ट भी मिल रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरशद नदीम के लिए अब तक 30 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (₹9.09 करोड़) से ज्यादा की प्राइज मनी का ऐलान हो चुका है. इसके अलावा भी तोहफें मिले.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 14 अगस्त के दिन अरशद नदीम को 15 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) का चेक सौंपा. जबकि चंद रोज पहले पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने अरशद नदीम को 10 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) का चेक दिया था. साथ ही मरियम ने अरशद को एक होंडा सिविक कार भी सौंपी थी.