scorecardresearch
 

'इतना खिलाते हैं ये लोग कि...', भारतीयों की मेजबानी से हैरान रह गया अमेरिकी शख्स

'John In India' नाम की इंस्टाग्राम आईडी से शख्स ने कहा- मेजबानी में भारतीय गजब है. मैं बिना बताये शाम चार बजे किसी के घर पर पहुंच गया तो उन्होंने मुझे इतना खाना खिला दिया कि मत पूछो. जॉन ने कहा कि वे इतने स्वागत से हैरान हैं.

Advertisement
X
फोटो- instagram@johninindia7
फोटो- instagram@johninindia7

हर एक देश में रहन-सहन, रिश्तेदारी, मेहमानी, मेजबानी के अलग अनुभव होते हैं. वहीं बात भारत की हो तो यहां संस्कृति बहुत अलग और खास है. हाल में कुछ समय के लिए भारत में रहे एक अमेरिकी शख्स ने इंस्टाग्राम पर इंडिया को लेकर कुछ कहा जो कि वायरल हो गया.

'अमेरिका में ऐसे आए तो कोई पानी न पूछे'

'John In India' नाम की इंस्टाग्राम आईडी से शख्स ने कहा- मेजबानी में भारतीय गजब है. मैं बिना बताये शाम चार बजे किसी के घर पर पहुंच गया तो उन्होंने मुझे इतना खाना खिला दिया कि मत पूछो. वह आगे कहते हैं- अमेरिकी में ऐसे बिन बताए अगर आप पहुंच जाएं तो कोई पानी तक न पूछे. फिर वह हंसते हुए कहते हैं - भारतीयों के साथ एक परेशानी है, वे इतना ज्यादा खाना खिला देते हैं. मैंने बहुत प्यार और इंडाइरेक्टली उन्हें बताने की  कोशिश की कि मेरा पेट भर चुका है लेकिन वे खिलाए ही जा रहे हैं. मुझे लगा कि अगर मैं खाने से उठ गया तो उन्हें बुरा न लग जाए.

'भारत में अतिथि देवो भव: की मान्यता'

जॉन के इस वीडियो को एक मिलीयन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोगों ने कमेंट्स की भी बौछार लगा दी है. अधिकतर भारतीयों ने उन्हें कमेंट में समझाया कि 'ऐसा इसलिए होते है क्योंकि भारत में अतिथि देवो भव: की मान्यता है, यानी मेहमान भगवान के समान होता है'.

Advertisement

 

'यहां थाली में प्यार परोसा जाता है'

कई लोगों ने कहा कि - 'भारत ऐसा ही है, अगर आप किसी गरीब के घर भी जाते तो वह आपको खाना जरूर पूछता.' वहीं एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा- 'चीट कोड बताता हूं. जब पेट आधा भरा हो तब से कहने लगो कि पूरा भर गया.'एक यूजर ने कहा- 'हमारे भारत में खाने के रूप में थाली में प्यार परोसा जाता है, जितना खाना उतना प्यार.' 

'भारतीयों की मेजबानी सचमुच बेहद गजब'

एक यूजर ने कहा- मैं अमेरिका में रह रहा भारतीय हूं, अगर आप मेरी मां को हैलो कहकर कह दें कि आपको भारतीय खाना पसंद है तो वो आपको खिलाए बिना नहीं लौटने देंगी. वहीं बाहर देशों के कई लोगों ने जॉन की बात पर सहमति जताई और कहा कि भारतीयों की मेजबानी सचमुच बेहद गजब की होती है. जॉन एक डिजिटल क्रिएटर और भारत में रहने वाले एक अमेरिकी प्रवासी हैं. उन्होंने एक भारतीय से शादी की है और रील्स और व्लॉग्स के माध्यम से देश के बारे में अपने अनुभव साझा करना पसंद करते हैं.

पहले भारतीय मर्दों के लिए कही थी ये बात

कुछ समय पहले जॉन ने एक और वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा था - मैं कुछ समय से इंडिया में रह रहा हूं. मुझे इस दौरान ये समझ आया है कि भारतीय मर्द अचानक और बड़ी आसानी से लेक्चर मोड में चले जाते हैं. उन्होंने आगे कहा- जैसे मान लीजिए कि मैंने किसी चीज के बारे में एक सेंटेंस कहा तो वह इसपर 30 मिनट का लेक्चर दे डालेंगे. उन्होंने आगे यह भी कहा कि -'भारतीय मर्द उन मुद्दों पर भी अपने विचार रखते हैं जिनके बारे में उन्हें कुछ नहीं मालूम. मतलब, अगर मैं अमेरिकी कल्चर के बार में बताऊं जहां मैं पला बढ़ा हूं तो वे मुझे उसके बारे में भी लेक्चर देने लगेंगे.'
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement