कुदरत ने हमें ऐसी चीजें दी हैं, जो इंसान की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती हैं. लेकिन इसी दुनिया में कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनका असर इंसान पर ऐसा होता है कि वह सुध-बुध खो देता है. कुदरत से हमें क्या लेना है और क्या नहीं, समझदारी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है.
लेकिन एक इंसान इस समझदारी के दायरे से बाहर निकल गया. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वाकया वायरल हो रहा है, जहां एक व्यक्ति ने साइकेडेलिक मशरूम खाने की गलती की और उसके बाद जो किया, उसे जिंदगी भर पछताना पड़ेगा.
साइकेडेलिक मशरूम, जिसे लोग 'जादुई मशरूम' भी कहते हैं. मशरूम का सेवन करने के बाद इसका असर इंसान को कहीं का नहीं छोड़ता. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रिया के एक शख्स के साथ हुआ.
दरअसल, इस शख्स ने गलती से साइकेडेलिक मशरूम खा लिया. इसके बाद इसका असर उसकी बॉडी में दिखने लगा. हालात इतने बिगड़ गए कि उसने कुल्हाड़ी से अपने प्राइवेट पार्ट को काट लिया. गनीमत यह रही कि डॉक्टरों ने किसी तरह अंग को सर्जरी के जरिए जोड़कर उसकी जान बचाई.
दिखने लगा 'जादुई' मशरूम का असर
यह शख्स छुट्टियों में अपने घर पर अकेला था. घर में अकेले रहते हुए उसने अपने घर के पास उगी मशरूम खा ली.शुरुआत में हालात ठीक रहे, लेकिन धीरे-धीरे इसका असर सामने आने लगा. उसकी सोचने-समझने की क्षमता खत्म हो गई. उसे ऐसा महसूस होने लगा कि वह दुनिया में अकेला है और कहीं दूसरी दुनिया की यात्रा पर निकल जाना चाहिए. इसी दौरान उसे कुल्हाड़ी मिल गई, और उसने अपने ही प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. दर्द से कराहते हुए वह बेहोश हो गया. कुछ राहगीरों ने उसकी मदद की और उसे डॉक्टर के पास पहुंचाया.
क्यों इतना खतरनाक है 'जादुई' मशरूम?
ये मशरूम होते हैं जिनमें प्सिलोसाइबिन नामक यौगिक होता है, जो मानव मस्तिष्क पर असर डालकर व्यक्ति की सोचने-समझने की ताकत खत्म कर देता है. इन मशरूमों का कई संस्कृतियों में धार्मिक और आध्यात्मिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होता रहा है. हाल के अध्ययनों से यह भी पता चला है कि इन्हें डिप्रेशन, तनाव और PTSD जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार में उपयोग किया जा सकता है.