एक कपल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी 16 साल की बेटी की लाश को बेच दिया. उसकी मौत आत्महत्या के कारण हुई थी. लड़की की लाश को 'घोस्ट ब्राइड' के तौर पर बेचा गया. कपल ने इस बेटी को गोद लिया था. एक शख्स ने उन पर ये आरोप लगाए हैं. पुलिस को जब घटना की सूचना दी गई, तो उसे कपल के पास से 66,000 युआन (करीब 7.88 लाख रुपये) मिले. लेकिन पुलिस ने मुकदमा चलाने की बात से इनकार कर दिया.
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. मामला चीन के शांडोंग प्रांत का है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, आरोप लगाने वाले शख्स का दावा है कि वो मृतक लड़की का असली पिता है. इस कपल ने उसे गोद ले लिया था. शख्स ने कहा कि उसकी बेटी जियाओदान ने बिल्डिंग की 9वीं मंजिल से कूदकर बीते साल दिसंबर में आत्महत्या कर ली.
उसे गोद लिए माता पिता ने परेशान कर दिया था. उसने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने जियाओदान को 2006 में किसी को गोद देने का फैसला लिया. क्योंकि इनके पहले से जुड़वां बच्चे थे. उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि तीसरे बच्चे को पाल सकें. वो रिश्तेदार बनकर इस कपल के पास बेटी से मिलने आते रहते थे.
शख्स ने आरोप लगाया कि बेटी की मौत के बाद उसके शव की एक मरे हुए शख्स के शव से शादी कराई गई है. इसके बदले में इन्होंने पैसे लिए हैं. आपको बता दें, चीन में घोस्ट मैरिज यानी मरे हुए लोगों की शादी की परंपरा 3000 साल पुरानी है. कम विकसित ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग इसका पालन करते हैं.
इनका मानना है कि अगर बिना शादी के किसी की मौत हो जाए, तो मरने के बाद वो अपने रिश्तेदारों को परेशान करता है. क्योंकि उसका मौत के बाद की दुनिया में कोई साथी नहीं होता. इसलिए उसकी शादी मरे हुए लोगों से करा दी जाती है.