हॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन का शुमार दुनिया की सबसे खूबसूरत औरतों में है मगर जो कल तक उनकी खूबसूरती के कसीदे पढ़ रहे थे आज सदमें में हैं. एक्ट्रेस ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद उनकी तुलना एक मेल एक्टर से हो रही है. ये मेल एक्टर और कोई नहीं बल्कि फिल्म ओपेनहेमर में नजर आए सिलियन मर्फी हैं. एमी ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बता दें, इंग्लिश फिल्मों के अलावा उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. रजनीकांत की 2.0 में भी वो दिखाई दीं. उनकी खूबसूरती का हर कोई कायल हो गया. मगर अब उनके नए लुक से फैंस को सदमा लगा है.
एमी की तस्वीर शेयर किए जाने के कुछ देर बाद ही वायरल हो गई. लोगों का कहना है कि वो एमी कम और सिलियन मर्फी ज्यादा लग रही हैं. इन नई तस्वीरों में फैंस के लिए एमी जैक्सन को पहचानना मुश्किल हो रहा है.
लोगों का कहना है कि वो पुरानी एमी को बहुत याद कर रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर एमी और मर्फी की तस्वीर को जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं. अपनी हालियां तस्वीरों में एमी काफी अलग नजर आ रही हैं. उनके गाल पहले से अलग हैं. आंखें ज्यादा बड़ी नजर आ रही हैं. चेहरे के एक्सप्रेशंस भी अलग हैं.
एमी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक्टर सिलियन मर्फी का जिक्र कर रहे हैं. वो इसे लेकर मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या से क्या हो गए देखते देखते.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तुमने क्यों अपना चेहरा खराब कर लिया.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'क्यूटनेस चली गई.' चौथे यूजर का कहना है, 'सिलियन मर्फी की लेडी वर्जन.'
एमी जैक्सन ने साल 2011 मे 'एक दीवाना था' मूवी साइन की थी. जो एक साल बाद रिलीज हुई. इसमें प्रतीक बब्बर ने भी काम किया था. लोगों को फिल्म काफी पसंद आई. उन्होंने एमी की परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ की.