scorecardresearch
 

इंडोनेशिया: खोजी दल को मिला लापता रूसी विमान

इंडोनेशिया के जावा द्वीप की पहाड़ियों में खोजी दल ने गुरुवार सुबह लापता रूसी विमान सुखोई सुपरजेट 100 को ढूंढ निकाला. इस विमान में 50 से अधिक लोग सवार थे.

Advertisement
X

इंडोनेशिया के जावा द्वीप की पहाड़ियों में खोजी दल ने गुरुवार सुबह लापता रूसी विमान सुखोई सुपरजेट 100 को ढूंढ निकाला. इस विमान में 50 से अधिक लोग सवार थे.

नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रवक्ता गेगाह प्रास्को के हवाले से बताया गया है कि बचाव दल को आसमान से माउंट सलाक की ढलान पर विमान दिखा है. साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया कि अभी तक उक्त स्थल पर पहुंचा नहीं जा सका है.

प्रवक्ता ने विमान की अवस्था के विषय में कोई जानकारी नहीं दी. बुधवार से लापता यह विमान इंडोनेशिया पर प्रदर्शनी उड़ान पर था.

इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता बम्बांग इर्वान ने बताया था कि विमान ने पूर्वी जकार्ता स्थित हलीम पेरडाना कुसुमा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. विमान का सम्पर्क 2.25 बजे के आसपास टूट गया.

Advertisement
Advertisement