रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमिर पुतिन पहले ऐसे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन गये हैं जिन्होंने अपने चुनावी खर्च की घोषणा की है. उन्होंने चार मार्च को खत्म हुए राष्ट्रपति चुनाव प्रचार में 399,853,821 रूबल खर्च किया.
इनमें से आधी धनराशि करीब 20.89 करोड़ रूबल मास मीडिया के जरिये प्रचार करने पर खर्च किया गया. इसके अलावा 11 करोड़ 80 लाख रूबल मुद्रित सामानों के वितरण और चार करोड़ 89 लाख रूबल जनसभा पर खर्च किये गये.
पुतिन का चुनावी खर्च कानून के मुताबिक खर्च करने के लिये दी गई अनुमति 40 करोड़ रूबल से ज्यादा नहीं थी. इस स्तर से ज्यादा की धनराशि करीब तीन करोड़ 43 लाख रूबल को दानदाताओं को वापस कर दिया गया.
इनमें से आधी चुनावी राशि करीब 20 करोड रूबल सत्तारूढ़ युनाईटेड रसिया पार्टी ने मुहैया करायी थी जिसने पुतिन को नामांकित किया था.
पुतिन पहले ऐसे उम्मीदवार हैं जिसने चुनावी खर्च की घोषणा की है. इस चुनाव में पांच लोगों ने हिस्सा लिया था.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने इससे पहले कहा था कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों ने 1.4 अरब रूबल अपने चुनाव प्रचार पर खर्च किया है. इनमें से दो उम्मीदवारों का चुनावी कोष अधिकतम 40 करोड़ रूबल की सीमा के नजदीक तक पहुंच गया. इन उम्मीदवारों में पुतिन और अरबपति मिखाइल प्रोखोरोव शामिल हैं. मिखाइल ने 33 करोड़ 50 लाख रूबल खर्च किया.
फेयर रसिया के नेता सेर्गेई मिरोनोव का चुनावी कोष सबसे कम 136501000 रूबल था जिसमें से 136481000 रूबल खर्च किये गये. लिबरल डेमोकेट्रिक पार्टी के नेता व्लादिमीर झिरिनोवस्की के चुनावी कोष में 25 करोड़ रूबल से अधिक की राशि थी और खर्च किया गया 240239000 रूबल.
म्युनिस्ट पार्टी के नेता गेन्नादी झूगोनाव ने 273231000 रूबल में से 269871000 रूबल खर्चे.