हेराफेरी के आरोपों के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने चार प्रतिद्वंद्वियों पर भारी बढत के साथ ही रूसी प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन का तीसरी बार राष्ट्रपति चुना जाना तय हो गया है.
काफी प्रफुल्लित पुतिन ने मॉस्को में एक रैली में अपने समर्थकों से कहा कि खुले और सच्चे चुनाव में हमें जीत हासिल हुयी है. अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 19 बजे तक 30 प्रतिशत वोटों की गिनती हुयी थी और पुतिन को 63.4 प्रतिशत वोट हासिल कर अन्य उम्मीदवारों से काफी आगे चल रहे थे.
रूसी समाचार एजेंसी रीया नावोस्ती ने पुतिन के हवाले से कहा है कि हम रूस के हित के लिए हर किसी से एक होने का आग्रह करते हैं. मैंने आपसे कहा था कि हम जीतेंगे और हमें जीत मिली.