पूर्वी बगदाद के एक जनाजे के पास आत्मघाती कार विस्फोट में शुक्रवार को कम से कम 32 व्यक्ति मारे गये जिनमें आधे से ज्यादा पुलिसकर्मी हैं. पुलिसकर्मी जनाजे की सुरक्षा के लिए उसके साथ चल रहे थे.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट शुक्रवार सुबह 11 बजे शिया बहुल इलाके जाफरानिया के पास हुआ. वहां लोग गुरुवार को मारे गए एक व्यक्ति के जनाजे के लिए एकत्र हुए थे.
उन्होंने बताया कि विस्फोट में 16 पुलिसकर्मियों समेत 65 लोग घायल हुए हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है.
जाफरानिया के 42 वर्षीय दुकानदार सलाम हुसैन ने बताया कि वह जनाजे को देख रहे थे, उसकी सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात था. उन्होंने बताया कि विस्फोट में उनकी दुकान की खिड़कियां टूट गईं और उनका एक कर्मचारी भी घायल हो गया.
हुसैन ने बताया कि भयानक विस्फोट था. उन्होंने बताया कि अपने कर्मचारी को अस्पताल ले जाते हुए उन्होंने जलती हुई कारें, लोगों के शरीर के क्षत-विक्षत पड़े टुकड़े और खून ही खून बिखरा हुआ देखा. जाफरानिया के ही निवासी तालिब बशीर ने कहा कि वह जनाजे में शामिल थे. जनाजे में उनके साथ 500 लोग थे, लेकिन विस्फोट की आवाज सुनते ही वह अपने बच्चे को लेकर घर चले गए.
विस्फोट के कुछ ही देर बाद एक बंदूकधारी ने जाफरानिया की जांच चौकी पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. सभी अधिकारियों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर मीडिया से बात की क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे.