शहर के एक चर्च में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए ईसाई लोगों को छुड़ाने के लिए चलाए गए अमेरिकी और इराकी सुरक्षा बलों के अभियान में 37 बंधकों समेत कुल 49 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 56 अन्य बंधक और 15 जवान घायल हुए हैं.
अमेरिकी और इराकी सुरक्षा बलों के चर्च में प्रवेश करने के बाद इस प्रकरण का पटाक्षेप हो चुका है.
इराक के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘ताजा आंकड़ों से पता चल रहा है कि बंधकों में से 37 लोग मारे गए हैं, जबकि 56 घायल हैं.’ इस हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा के एक गुट ने ली थी.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के सात जवान भी मारे गए हैं, जबकि 15 घायल हैं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या इनमें कोई अमेरिकी भी शामिल है.
अधिकारी ने बताया कि हमलावरों में से पांच मारे गए, जबकि आठ को गिरफ्तार कर लिया गया. लोगों को बंधक बनाए जाने के दौरान सयदात अल-निजात चर्च में 100 से भी ज्यादा श्रद्धालु मौजूद थे.
आतंकवादियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने वाले समूह साइट ने आज सुबह बताया था कि इस हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा के गुट ‘द इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक’ ने ली है.