मध्य बगदाद में सेना मुख्यालय के बाहर एक आत्मघाती बम हमलावर द्वारा खुद को उड़ा लेने से 61 लोग मारे गए जिससे अमेरिकी सैनिकों की घर वापसी को लेकर इराकी बलों की योग्यता पर सवालिया निशान लग गया है.
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यालय के बाहर भर्ती के लिए लगभग एक हजार नौजवान लाइन में थे. उनमें से कुछ ने हाथों में आवेदन पत्र पकड़ रखे थे जिनके चिथड़े उड़ गए.