चुनावी उत्साह इतना की सारे नियम कायदे भी भूल गए. झांसी में स्कूटर चलाते समय केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन और उनके पीछे बैठे हुए कांग्रेस नेता राज बब्बर ने हेलमेट पहनना मुनासिब नहीं समझा.
राजनीति का जोश इतना कि ये भी ख्याल नहीं रहा कि ये कानून का उल्लघन कर रहे हैं. ना तो केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने हेलमेट लगाया हुआ है, और ना ही पीछे बैठे राजबब्बर ने. इतना ही नहीं इन दोनों नेताओं ने समर्थकों के साथ अघोषित जूलुस निकालकर भी कानून का उल्लंघन किया.
वैसे कहा ये जा रहा है कि दोनों कांग्रेस नेता स्कूटर में बैठकर राहुल गांधी के उस सभास्थल की तैयारियों का जायजा लेने जा रहे हैं, जहां 17 जनवरी को कांग्रेस के युवराज की रैली होनी है.