scorecardresearch
 

बेटे के दोस्त से हुआ 42 साल की महिला को प्यार, रचाई शादी

तान्या और जोसू की उम्र में बड़ा फासला है, इसी वजह से लोग इनकी जोड़ी की काफी आलोचना कर रहे हैं. जोसू तान्या के बेटों का दोस्त है. वह जब उससे पहली बार मिलीं, तब वह 39 साल की और जोसू 21 साल का था. अब इन्हें रिलेशनशिप में आए तीन साल हो गए हैं.

Advertisement
X
उम्र में अधिक फासले की वजह से ट्रोल होता है कपल
उम्र में अधिक फासले की वजह से ट्रोल होता है कपल

एक 42 साल की महिला को अपने ही बेटे के दोस्त से प्यार हो गया है, जिसके कारण उसे लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. ये महिला 4 बच्चों की मां है और जिससे इसे प्यार हुआ है, उसकी उम्र 24 साल है. तान्या और जोसू तीन साल से रिलेशनशिप में हैं. उस वक्त वह 39 साल और जोसू 21 साल का था. इनकी मुलाकात साल 2018 में हुई थी. दरअसल तान्या के 12 और 14 साल के बेटों को उस वक्त जोसू के घर वीडियो गेम खेलने जाना था. तब वह अपने बेटों को वहां छोड़ने गई थीं, तभी उनकी जोसू से मुलाकात हो गई.  

इन्होंने बीते साल शादी भी कर ली. जबकि लोग धमकियां देते रहे कि इनके रिश्ते के खिलाफ सोशल सर्विसेज से शिकायत करेंगे. हालांकि कपल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. दोनों सोशल मीडिया पर आए दिन अपने रोमांटिक वीडियो शेयर करते हैं. इनके वीडियोज पर भी लोग आलोचना भरे कमेंट करते हैं.

लोग तान्या पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने जोसू को बेवकूफ बनाया है. लोगों के कमेंट से परेशान होकर तान्या ने कहा, 'जब हम पहली बार मिले, तब जोसू एक वयस्क था.' 

तान्या के बेटे का दोस्त है जोसू

जोसू को भी गलत बता रहे लोग

वहीं कुछ लोग जोसू को गलत ठहराते हैं. उनका कहना है कि वह अपने सिर पर छत के लिए तान्या का इस्तेमाल कर रहा है. उनके बड़े बेटे को शर्मिंदगी महसूस होती होगी कि वह जोसू की 'शुगर ममा' बनी बैठी हैं. तान्या का कहना है कि उन्हें और जोसू को लोगों के कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है. दोनों हमेशा साथ रहेंगे, चाहे फिर लोग चाहें या न चाहें.

Advertisement

उनका कहना है कि शुरुआत में उनके बच्चों को अजीब लग रहा था लेकिन अब वो भी जोसू के साथ घुल मिल गए हैं. उनका कहना है कि जोसू उनके बेटों के लिए बड़े भाई जैसा ज्यादा हैं.

Couple Viral video: कपल का मेट्रो में रिकॉर्ड वीडियो हुआ वायरल

Advertisement
Advertisement