scorecardresearch
 

31 जनवरी 2012: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10.02 PM: महेंद्र सिंह धोनी सितंबर में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे. आजतक की तीन सेलेक्टरों से बातचीत पर आधारित खुलासा.
देखें कैसे धोनी ने अपने कदमों से नापी दुनिया
08.03 PM:  हार के लिए आईपीएल नहीं जिम्मेदारः राजीव शुक्ला.
07.03 PM: शाहरुख खान व शिरीष कुंदर में हुई सुलह. मन्नत के बाहर निकलते देखे गए शिरीष कुंदर.
देखिए किस पार्टी में हुई थी शाहरुख और शिरीष के बीच भिड़ंत
06.30 PM: पुणे में CBI का कल्पतरु बिल्डर के तीन जगहों पर छापा.
05.43 PM: दिल्ली से हवाला ऑपरेटर गिरफ्तार. 13/7 मुंबई ब्लास्ट मामले में हुई गिरफ्तारी. हवाला ऑपरेटर का नाम कंवर नयन पथरीजा है.
05.19 PM: भारत ने 126 लड़ाकू विमानों का सौदा फ्रांस की कंपनी राफेल को दिया.
04.25 PM: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को सही सलाह नहीं दी गई. पीएमओ के अधिकारी जिम्मेदारी हैं.’
04.15 PM: एम्स के डॉक्टरों ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया है कि फलक की तबीयत में अभी सुधार नहीं हो रहा है. हालांकि उन्होंने दवाओं से हालात सुधरने की उम्मीद भी जताई है. गौरतलब है कि दो साल की बच्ची की जान बचाने के लिए अब तक दो सर्जरी किया जा चुका है. इस बच्ची को बुरी तरह घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी हालत अब भी गंभीर है. उधर पुलिस ने बच्ची को गोद लेने वाले और देखभाल के लिए एक किशोरी को देने वाले व्यक्ति की तलाश तेज कर दी है.
04.00 PM: हर जिले में होगा महिला थाना और महिला थाने में एक महिला अधिकारी रखी जाएगीः कांग्रेस घोषणा पत्र
03.57 PM: मेट्रो की तर्ज पर कई शहरों में ट्रैफिक के लिए किया जाएगा इंतजामः  कांग्रेस घोषणा पत्र
03.54 PM: कांग्रेस घोषणा पत्र में पूरे राज्य में एंबुलेंस नेटवर्क स्थापित किये जाने का वादा.
03.50 PM: दलित छात्रों के लिए बनेगा हॉस्टलः कांग्रेस घोषणा पत्र
03.48 PM: अमूल की तरह दुग्ध मिशन की शुरुआत की जाएगीः घोषणा पत्र
03.45 PM: किसानों को 6 फीसदी की ब्याज दर से मिल सकेगा ऋणः कांग्रेस घोषणा पत्र
03.42 PM: शिक्षा के क्षेत्र में 1 लाख नियुक्तियों का वादा कियाः कांग्रेस घोषणा पत्र
03.40 PM: कांग्रेस ने जारी किया लुभावना घोषणा पत्र.
03.30 PM: सर्विस रिकार्ड पर सेना के सिस्टम में कमीः जनरल वी के सिंह.
02.10 PM: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे. वह तीन फरवरी को चरखारी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार उमा भारती के लिए वोट मांगेंगे.
01.24 PM: अन्‍ना हजारे ने कहा है कि डॉक्‍टर संचेती से उनकी 25 साल पुरानी दोस्‍ती है. अन्‍ना ने यह भी कहा है कि उन्‍हें गलत दवाइयां नहीं दी गईं.
12.10 PM: वर्ष 2010-11 के लिए आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 8.4 प्रतिशत किया गया जो पहले 8.5 प्रतिशत था.
11.50 AM: सेना प्रमुख उम्र विवाद पर रक्षामंत्री ए के एंटनी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला अंतिम होगा.

11.20 AM: कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा है कि संसद को निर्देश नहीं दे सकता सुप्रीम कोर्ट. कांग्रेस ने कहा कि इस फैसले को पूरी तरह से पढ़ने के बाद ही कोई टिप्पणी की जाएगी.
 देखें ट्विटर पर पूनम पांडे ने कैसी तस्‍वीरें जारी की
11.10 AM: बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि इस फैसले से यह साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री ने ए राजा को बचाने की कोशिश की. यह प्रधानमंत्री के लिए भी एक भारी झटका है.
11.00 AM: 2 जी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रमण्‍यम स्‍वामी की याचिका को मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने कहा कि सरकार को 3 से 4 महीने में किसी भी अपील पर मंजूरी देनी होगी. कोर्ट के इस फैसले के बाद पीएमओ को एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
08.32 AM: धोनी ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टी-20 मैच से पहले अहम बयान में कहा कि वो कप्‍तानी से चिपक कर नहीं रहना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि टीम में युवाओं के आने से ड्रेसिंग रूमें खुशनुमा माहौल है और टीम में नया जोश आ गया है.
फोटो: रोमांटिक दृश्‍यों से लबरेज बॉलीवुड फिल्‍में...
08.06 AM: 2जी केस में आज अहम दिन, ए राजा के खिलाफ मुकदमे की इजाजत पर जवाब देने में पीएमओ की तरफ से हुई देरी पर आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला.
08.02 AM: यूपी की चुनावी जंग जीतने के लिए कांग्रेस आज फेंकेंगा घोषणाओं का पासा, लखनऊ में जारी होगा घोषणा पत्र.
तस्वीरों में: उत्तराखंड और पंजाब में वोटिंग जोरों पर
08.00 AM: सदभावना मिशन में मोदी को टोपी पहनाने में असफल रहे इमाम शाही सैयद करेंगे एसपी का प्रचार, यूपी के लिए रवाना.
07.55 AM: यूपी में आईएएस वर्सेस आईपीएस की जंग ने पकड़ा तूल, सिद्धार्थनगर से हटाए गए एसपी मोहित गुप्ता ने चीफ इलेक्शन कमीशन में दर्ज कराई शिकायत.
तस्‍वीरों में देखें बॉलीवुड की बोल्‍ड हिरोइनों का जलवा
07.50 AM: कुशीनगर के पडरौना में बाबू सिंह कुशवाहा का इमोशनल ब्लैकमेल, कहा- यूपी में बनी माया सरकार तो होगी हत्या या जेल.
07.40 AM: यूपी में भ्रष्टाचार का अलख जगाने के लिए निकलने वाली टीम अन्ना की रैली फ्लॉप, राजघाट पहुंची सिर्फ 4-5 गाड़ियां.
बिग बी की कहानी, तस्‍वीरों की जुबानी
07.30 AM: मुंबई में वर्सोवा के म्हाडा कॉलोनी कॉल गर्ल्स रैकेट का खुलासा, मॉडलिंग करने वाली लड़कियों पर वैश्यावृति का आरोप, 3 लड़कियों, 2 महिला दलाल के साथ 1 मैनेजर गिरफ्तार.
07.25 AM: दिल्ली के बिंदापुर में गत्ते की फैक्ट्री में भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद 7 दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू, लापरवाही या साजिश, जांच में जुटी पुलिस.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.20 AM: 
बिहार के औरंगाबाद में गायक उदित नारायण के कार्यक्रम में दर्शकों पर बरसे पुलिस के डंडे, बेकाबू हो गई थी भीड़. 
देखें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन पर विशेष कवरेज... 
07.15 AM: किंग खान और फराह के पति शिरीष के बीच हाथापाई पर बॉलीवुड में खेमेबंदी, अमीषा पटेल, डब्बू रतनानी ने किंग खान को ठहराया सही, अग्निपथ की सक्सेस पार्टी में हुई हाथापाई.

Advertisement
Advertisement