scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

US में पढ़ना चाहता था भीम आर्मी चीफ, इस कारण रावण को मानता है हीरो

US में पढ़ना चाहता था भीम आर्मी चीफ, इस कारण रावण को मानता है हीरो
  • 1/10
उत्तर प्रदेश  का सहारनपुर इस वक्त जातीय हिंसा की चपेट में है. पुलिस इस मामले में एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद  के खिलाफ एफाआईआर दर्ज की है . चंद्रेशखर दलितों की भीम आर्मी का चीफ है. वो खुद को रावण कहलाना पसंद करता है.
US में पढ़ना चाहता था भीम आर्मी चीफ, इस कारण रावण को मानता है हीरो
  • 2/10
चंद्रशेखर को आखिरी बार रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंची भीम आर्मी के धरना प्रदर्शन में देखा गया था.  रिपोर्ट्स के मुताबिक चंद्रशेखर पेशे से वकील है. साल 2011 तक वह टॉप लॉयर बनना चाहता था.
US में पढ़ना चाहता था भीम आर्मी चीफ, इस कारण रावण को मानता है हीरो
  • 3/10
इसके लिए वह अमेरिका जाकर आगे की पढ़ाई करना चाहता था. चंद्रशेखर के मुताबिक एक दिन पिता की बीमारी के कारण सहारनपुर के हॉस्पिटल गया. वहां पर उसे दलितों की असली परेशानियों के बारे में पता चला था. 
Advertisement
US में पढ़ना चाहता था भीम आर्मी चीफ, इस कारण रावण को मानता है हीरो
  • 4/10
इसकी बाद चंद्रशेखर ने अमेरिका जाने का आइडिया छोड़ दिया और एक दलित एक्टिविस्ट बन गया. साल 2015 में चंद्रशेखर ने भीम आर्मी एकता मिशन नाम के संगठन की स्थापना की थी. गौरतलब है कि भीम आर्मी की महिला विंग भी काफी एक्टिव है.
US में पढ़ना चाहता था भीम आर्मी चीफ, इस कारण रावण को मानता है हीरो
  • 5/10
भीम आर्मी सात राज्यों में 40 हजार मेंबर्स होने का दावा करती है. साथ ही, उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में दलित उत्पीड़न के खिलाफ अपने ढंग से लड़ाई लड़ने का दावा करता है.संगठन का कहना है कि उसका तरीका पूरी तरह संवैधानिक है. हालांकि, जरूरत पड़ने पर आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने से उसे कोई परहेज नहीं है.
US में पढ़ना चाहता था भीम आर्मी चीफ, इस कारण रावण को मानता है हीरो
  • 6/10
 इस संगठन ने 2014 में सहारनपुर के देहरादून रोड बडतौली गांव के बाहर एक बोर्ड लगाया. नौजवान रजत कुमार ने अपनी जाति को दर्शाते हुए बोर्ड पर-'दे ग्रेट चमार' लिख दिया. इसके  अलावा वह शहर के एक कॉलेज में दलितों के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर भी आंदोलन कर चुके हैं.
US में पढ़ना चाहता था भीम आर्मी चीफ, इस कारण रावण को मानता है हीरो
  • 7/10
वहीं,  नाम के साथ रावण लिखने पर  चंद्रशेखर का कहना है कि रावण ने अपनी बहन शूर्पनखा के अपमान का बदला लेने के लिए सीता हरण किया था. इसके बावजूद उसने सीता को पर्याप्त सम्मान दिया इसलिए रावण वो को खलनायक नहीं बल्कि नायक मानते हैं.
US में पढ़ना चाहता था भीम आर्मी चीफ, इस कारण रावण को मानता है हीरो
  • 8/10
चंद्रशेखर के मुताबिक पश्चिमी यूपी की तरह जल्द ही पूरे भारत में भीम आर्मी की शाखाएं खोली जाएंगी. गौरतलब है कि 5 मई को सहारनपुर के शब्बीरपुर में महाराणा प्रताप की शोभायात्रा निकाली गई थी. इस दौरान दलित और राजपूत समुदायों के बीच झड़प हो गई.
US में पढ़ना चाहता था भीम आर्मी चीफ, इस कारण रावण को मानता है हीरो
  • 9/10
दरअसल  दलितों का आरोप है कि सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर राजपूत समुदाय के लोगों ने उनके घरों में आग लगा दिया.
Advertisement
US में पढ़ना चाहता था भीम आर्मी चीफ, इस कारण रावण को मानता है हीरो
  • 10/10
एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि इस मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. करीब 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
Advertisement