करिश्मा कपूर के कथित बॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल के तलाक के बाद मीडिया में खबरें छाई हैं कि जल्द दोनों शादी कर सकते हैं.
हालांकि हर कोई ये भी जानना चाहता है कि आखर ये संदीप तोषनीवाल हैं कौन, जो सिनेमा जगत की चकाचौंध से दूर होते हुए करिश्मा के दिल पर राज कर रहे हैं.
दरअसल, संदीप तोषनीवाल पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. वे मुंबई बेस्ड फार्मास्यूटिकल कंपनी यूरोलाइफ हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीइओ हैं.
ये भी कहा जाता है कि संदीप के पिता का ऑडियो टेप का बिजनेस था और बॉलीवुड गलियां उनके लिए नई नही हैं. हालांकि संदीप का नाम करिश्मा से जब जुड़ा तभी वे लाइमलाइट में आए. उनकी पूर्व पत्नी ने डायवोर्स में एडल्टरी (परस्त्रीगमन) रीजन दिया है.
संदीप तोषनीवाल के नाम से एक फेसबुक अकाउंट एक्टिवेट है. इस अकाउंट
प्रोफाइल पर संदीप तोषनीवाल की ही फोटो लगी है. मेन पिक के तौर पर
उन्होंने अपनी बेटियों की बचपन की तस्वीर लगा रखी है. हालांकि अकाउंट पर
फिलहाल एक्टिविटी नहीं हो रही है.
काफी समय से बॉलीवुड गलियारों में संदीप और करिश्मा के अफेयर की खबरें हैं. अक्सर संदीप को कपूर परिवार के फंक्शंस में देखा गया है.
कहा जा रहा है कि शांत स्वभाग के संदीप को कपूर खानदान में काफी पसंद किया जाता है. बताया जाता है कि करिश्मा के दोनों बच्चे समायरा और कियान, संदीप को बहुत पसंद करते हैं.
ये खबरें भी आईं कि संदीप और करिश्मा की मुलाकात एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के माध्यम से हुई थी.
संदीप ने 7 सात साल तक तलाक की लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार तलाक हासिल कर लिया है. बांद्रा के फैमिली कोर्ट में हुए तलाक के तहत संदीप को 9 और 12 साल की अपनी दोनों बेटियों के पालन पोषण के लिए 3-3 करोड़ रुपये देने होंगे.
2 करोड़ पूर्व पत्नी अर्शिता को देने होंगे. अर्शिता दिल्ली में जिस फ्लैट में रह रही हैं वो भी संदीप को उनके नाम करना होगा. दोनों बेटियों की देखरेख का फैसला अर्शिता के हक में आया है.