पंजाब नेशनल बैंक के 11400 करोड़ के स्कैम मामले में नीरव मोदी के वकील ने उनका बचाव किया है. उनके वकील का नाम है- विजय अग्रवाल. अग्रवाल नीरव का बचाव करते हुए चट्टान की तरह दिखे और मीडिया के तमाम सवालों का सामना किया. उन्होंने खुद को बेहद आशावादी व्यक्ति भी बता दिया. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...
नीरव के वकील ने इतने दिन तक चुप रहने की वजह भी बताई. आरोप सामने आने के कई दिन बाद उन्होंने नीरव का बचाव करते हुए कहा कि वे होमवर्क कर रहे थे. खास बात ये है कि उन्होंने 2जी केस में भी कुछ आरोपियों का बचाव किया था.
news18.com की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय अग्रवाल ने ओडिशा हाईकोर्ट के जज आईएम कुद्दूसी की भी पैरवी की थी. अग्रवाल के नाम भी बीते सालों में कुछ विवाद जुड़े रहे हैं.
दिल्ली बार काउंसिल ने उन पर प्रोफेशनल मिसकंडक्ट का आरोप लगाया था लेकिन विजय अग्रवाल ने कार्रवाई को गैरकानूनी कहा था.
नीरव मोदी के बचाव में वकील विजय अग्रवाल ने कहा है कि उन्हें गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, वह अभी बिजनेस के सिलसिले में देश से बाहर गए हैं. अग्रवाल ने कहा कि इस मामले का अभी तक मीडिया ट्रायल ही चल रहा है, जिस तरह आरुषि, 2जी, बोफोर्स मामले में माहौल बनाया गया. लेकिन खोदा पहाड़ और निकली चुहिया. अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में बातों को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है.