scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

...जब हाथ में कोबरा लेकर लड़कियों ने किया गरबा डांस

...जब हाथ में कोबरा लेकर लड़कियों ने किया गरबा डांस
  • 1/6
गुजरात में इन दिनों गरबा की धूम मची हुई है. यह धूम दिवाली तक रहेगी. लोग घर से बाहर निकलकर गरबा डांस कर रहे हैं. इसी बीच जूनागढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां कुछ लडकियां कोबरा सांप को हाथ में लेकर गरबा डांस कर रहीं थीं. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. (Photo: File)
...जब हाथ में कोबरा लेकर लड़कियों ने किया गरबा डांस
  • 2/6
मामला 6 अक्टूबर का बताया जा रहा है. जूनागढ़ में गरबा डांस के दौरान कुछ लड़कियां हाथ में कोबरा सांप लेकर डांस करती दिखी हैं. इस दौरान सांप लड़कियों के हाथ में है और फन फैलाए हुए है. (Photo: ANI)
...जब हाथ में कोबरा लेकर लड़कियों ने किया गरबा डांस
  • 3/6
इतना ही नहीं वे इसे ऊपर भी उठा रही हैं और उसके साथ डांस भी कर रही हैं. इस दौरान कोबरा भी फन फैलाए हुए था. इनमें करीब चार से पांच लड़कियां शामिल दिखी हैं. इनमें 12 साल की भी एक लड़की है. इन सभी का वीडियो वायरल हुआ है. (Photo: ANI)
Advertisement
...जब हाथ में कोबरा लेकर लड़कियों ने किया गरबा डांस
  • 4/6
डांस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वायरल के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और सभी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इन सबको जमानत पर रिहा भी किया गया है. (Photo: File)
...जब हाथ में कोबरा लेकर लड़कियों ने किया गरबा डांस
  • 5/6
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार जूनागढ़ के उप वन संरक्षक सुनील बेरवाल ने बताया कि मामले के सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.
...जब हाथ में कोबरा लेकर लड़कियों ने किया गरबा डांस
  • 6/6
जानकारी के मुताबिक, आरएफओ जे एस भेड़ा ने वन्य प्राणी अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया था. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement