scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जानें- कौन हैं वो 5 संत जो बने MP में मंत्री, क्या मिलेंगी सुविधाएं

जानें- कौन हैं वो 5 संत जो बने MP में मंत्री, क्या मिलेंगी सुविधाएं
  • 1/9
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने पांच संतों को राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया है. सरकार ने नर्मदानंदजी, हरिहरानंदजी, कंप्यूटर बाबाजी, भय्यूजी महाराज और योगेंद्र महंतजी को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है. मध्य प्रदेश की राजनीति में इन पांच संतों की क्या अहमियत है और इन्हें लेकर क्यों हंगामा मच रहा है आइए जानते हैं...

जानें- कौन हैं वो 5 संत जो बने MP में मंत्री, क्या मिलेंगी सुविधाएं
  • 2/9
आरोप लग रहे हैं कि, इन संतों को राज्यमंत्री का दर्जा संत समाज के आंदोलन की चेतावनी के बाद दिया गया. इन संतों ने 28 मार्च को बैठक कर फैसला किया था कि वो सरकार के खिलाफ नर्मदा घोटाला रथ यात्रा करेंगे और प्रदेश के 45 जिलों में सरकार द्वारा लगाए गए 6.5 करोड़ पौधों की गिनती कराएंगे.

जानें- कौन हैं वो 5 संत जो बने MP में मंत्री, क्या मिलेंगी सुविधाएं
  • 3/9
इसके बाद शिवराज सरकार हरकत में आई और संत समाज की कमेटी बनाई गई. इस कमेटी के साधु-संतों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सीएम हाउस में 31 मार्च को बैठक की. इस दौरान कंप्यूटर बाबा और योगेंद्र महंत समेत कई संत भोपाल पहुंचे. इस बैठक के बाद ही सरकार ने कल पांच संतों को राज्यमंत्री का दर्जा देने की पुष्टि की. बता दें कि इन सभी संतों की अपने-अपने इलाकों में अच्छी पकड़ तो है ही. साथ ही इनके लाखों भक्त आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
Advertisement
जानें- कौन हैं वो 5 संत जो बने MP में मंत्री, क्या मिलेंगी सुविधाएं
  • 4/9
अब नए राज्य मंत्रियों के खर्चे की बात की जाए तो उन्हें कई सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा. इनमें 7500 रुपये मासिक वेतन, गाड़ी और 1000 किमी का डीजल, 15000 रुपये मकान का किराया, 3000 रुपये सत्कार भत्ता मिलेगा. इसके अलावा स्टाफ और पीए रखने की सुविधा मिलेगी.
जानें- कौन हैं वो 5 संत जो बने MP में मंत्री, क्या मिलेंगी सुविधाएं
  • 5/9
कंप्यूटर बाबा: इनका असली नाम देवदास त्यागी हैं. उन्हें टेक सेवी भी कहा जाता है. कंप्यूटर, लैपटॉप हो या लेटेस्ट फोन ये सभी आपको कंप्यूटर बाबा के पास मिल जाएंगे. राजनीति में कंप्यूटर बाबा खासी दिलचस्पी रखते हैं. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि साल 2014 में इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से टिकट भी मांगा था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. वे शिवराज सरकार को कई बार सार्वजनिक तौर पर भ्रष्ट बताते रहे, लेकिन राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद उनके सुर बदल गए हैं.
जानें- कौन हैं वो 5 संत जो बने MP में मंत्री, क्या मिलेंगी सुविधाएं
  • 6/9
योगेंद्र महंत: कंप्यूटर बाबा की तरह योगेंद्र महंत राजनीति में जाने की महत्वाकांक्षा रखते हैं. उन्हें कई बार कांग्रेस तो कभी बीजेपी के नेताओं के साथ चुनाव प्रचार के दौरान देखा गया है. इसके अलावा महंत विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. वे दावा करते हैं कि 35 साल से धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
जानें- कौन हैं वो 5 संत जो बने MP में मंत्री, क्या मिलेंगी सुविधाएं
  • 7/9
भय्यू महाराज: 1968 को जन्मे भय्यू महाराज का असली नाम उदयसिंह देखमुख है. वे शुजालपुर के जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं. हाल ही में वे ग्वालियर की डॉ. आयुषी शर्मा के साथ सात फेरे लेने के बाद सुर्ख़ियों में आए थे. भय्यू जी महाराज को हाईप्रोफाइल संत भी कहा जाता है. इसके पीछे वजह यह कि उनके देश के दिग्गज राजनेताओं से संपर्क हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, मनसे के राज ठाकरे, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, अनुराधा पौडवाल समेत कई हस्तियां उनसे जुड़ी हुई हैं.
जानें- कौन हैं वो 5 संत जो बने MP में मंत्री, क्या मिलेंगी सुविधाएं
  • 8/9
हरिहरानंदजी: स्वामी हरिहरानंदजी का आश्रम अमरकंटक में है. मध्यप्रदेश के अनूपपुर के आसपास के क्षेत्र में हरिहरानंद की अच्छी पकड़ है. पिछले कुछ समय से इस इलाके से कई नेता बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. विंध्याचल में सरकार के खिलाफ कई आंदोलन भी हुए. कहा जा रहा है कि स्वामी हरिहरानंदजी को राज्यमंत्री का दर्जा देने से काफी हद तक बीजेपी को यहां फायदा हो सकता है.
जानें- कौन हैं वो 5 संत जो बने MP में मंत्री, क्या मिलेंगी सुविधाएं
  • 9/9
नर्मदानंद: स्वामी नर्मदानंद डिंडौरी से आते हैं. यहां उनका आश्रम भी है. मध्य प्रदेश के महाकौशल में नर्मदा से सटे इलाकों में उनके काफी समर्थक हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement