scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

फेसबुक CEO ने बहन Randi को दी बधाई, इंटरनेट यूजर्स करने लगे ट्रोल

फेसबुक CEO ने बहन Randi को दी बधाई, इंटरनेट यूजर्स करने लगे ट्रोल
  • 1/7
फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बहन रैन्डी जकरबर्ग (Randi Zuckerberg) को एक फेसबुक पोस्ट लिखकर दो टोनी अवॉर्ड्स जीतने के लिए बधाई दी. लेकिन इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स मार्क की बहन को ट्रोल करने लगे. वजह बनी, उनके नाम का हिन्दी भाषी यूजर्स द्वारा गलत मतलब निकालना.
फेसबुक CEO ने बहन Randi को दी बधाई, इंटरनेट यूजर्स करने लगे ट्रोल
  • 2/7
मार्क ने यह फेसबुक पोस्ट 9 जून को किया था और अगले 2 दिनों में इस पोस्ट पर 30 हजार से अधिक कमेन्ट्स आ चुके हैं. मार्क ने लिखा था- रैन्डी जुकरबर्ग को उनके ब्रॉडवे म्यूजिकल्स के लिए दो टोनी अवॉर्ड्स जीतने पर बधाइयां.
फेसबुक CEO ने बहन Randi को दी बधाई, इंटरनेट यूजर्स करने लगे ट्रोल
  • 3/7
मार्क के फेसबुक पोस्ट को 4500 से अधिक बार शेयर किया गया और हिन्दी भाषी लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने लिखा कि भारत ही नहीं, नेपाल के लोग भी मार्क की बहन के नाम को गलत समझ रहे होंगे.
Advertisement
फेसबुक CEO ने बहन Randi को दी बधाई, इंटरनेट यूजर्स करने लगे ट्रोल
  • 4/7
एक यूजर ने लिखा कि मैं मार्क को सलाह देना चाहता हूं कि इस पोस्ट पर पब्लिक कमेन्ट्स बंद कर दें क्योंकि यह पोस्ट वायरल हो गया है और इस पर खबरें बन रही हैं.
फेसबुक CEO ने बहन Randi को दी बधाई, इंटरनेट यूजर्स करने लगे ट्रोल
  • 5/7
एक यूजर ने लिखा कि कुछ सेकंड के लिए मुझे लगा कि मार्क का अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है. एक शख्स ने लिखा कि लोगों को अपने नाम का अलग-अलग भाषा में मतलब चेक कर लेना चाहिए.
फेसबुक CEO ने बहन Randi को दी बधाई, इंटरनेट यूजर्स करने लगे ट्रोल
  • 6/7
नाम की वजह से भारत के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोग भी मार्क की बहन को ट्रोल करने नजर आए. कई लोगों ने इसे बेहद असंवेदनशील करार दिया.
फेसबुक CEO ने बहन Randi को दी बधाई, इंटरनेट यूजर्स करने लगे ट्रोल
  • 7/7
रैन्डी जकरबर्ग पहले फेसबुक में ही काम करती थीं, लेकिन 2011 में उन्होंने अलग होकर अपना अलग सोशल मीडिया फर्म बनाया था. (सभी फोटोज- फेसबुक)
Advertisement
Advertisement