बुलेटप्रूफ गाड़ी बनाते वक्त गाड़ी के ऑरिजिनल स्ट्रक्चर को बिल्कुल बदल दिया जाता है. छत से लेकर गाड़ी के फ्लोर तक को यहां तक की गाड़ी के अंदर हो रही वायरिंग को भी बदल दिया जाता है. गाड़ी में किसी भी तरह का धुआं, पानी, गोली, कैमिकल या फिर ग्रेनेड हमला हो या बारूदी सुरंग का हमला हो, उसको किस तरीके से बेअसर किया जाए हर तरीके का ख्याल रखा जाता है.