Haryanvi Gana, Sunita Baby Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री में कई जाने-माने नाम हैं, जिन्होंने अपने शानदार डांस के दम पर खास मुकाम हासिल किया है. सपना चौधरी का नाम भी काफी लोकप्रिय है. लेकिन हाल के समय में सुनीता बेबी (Sunita Baby) के डांस वीडियो काफी वायरल होते रहे हैं. उनका हाल में 'गजबण पानी ने चाली' गाने पर किया गया डांस काफी देखा जा रहा है. स्टेज पर ब्लैक कलर के सलवार सूट में सुनीता बेबी ने दमदार डांस किया है.