Funny Video: पिता से बच्चों का अलग ही रिश्ता व लगाव होता है. छोटे छोटे बच्चे अपने पापा को रोल मॉडल के रूप में देखते हैं. अकसर बढ़ी हुई दाढ़ी में अपने पिता को देखने के आदि छोट-छोट बच्चे जब क्लीन शेव होने पर उन्हें देखते हैं तो वह रिएक्शन देखते ही बनता है. अकसर ही बच्चों के लिए पिता को पहचान पाना मुश्किल हो जाता है. और ऐसे सीन बहुत फनी लगते हैं. बच्चे मासूम होते हैं और जब अपने पिता को क्लीन शेव वो पहचानने से इनकार कर देते हैं, उस पल उनके चेहरे की मासूमियत को देख हंसी रोक पाना नामुमकिन सा हो जाता है. देखें ऐसे ही बच्चों के मजेदार रिएक्शन का ये कम्पाइलेशन वीडियो.