Punjabi Samosa: समोसा एक ऐसा फास्टफूड है जो हर किसी को पसंद आता है. अगर आपका मन भी शाम की चाय के साथ कुछ चटपटा खाने का करता है तो ट्राई करें हलवाई जैसे खस्ता आलू समोसे घर पर बनाने की ये टेस्टी रेसिपी. यह किचन में मौजूद चीजों से ही बड़ी आसानी से बन सकते हैं. तो बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाए जाते हैं ये टेस्टी आलू समोसे.