scorecardresearch
 

शहर की भागदौड़ से दूर, मानसून में दोस्तों के साथ यहां ले सकते हैं जंगल सफारी का मजा

बारिश की बूंदें, हरियाली से लदे जंगलों और वन्यजीवों की रोमांचक दुनिया के बीच, दोस्तों के साथ एक जंगल सफारी का प्लान आपके वीकेंड को यादगार बना सकता है.

Advertisement
X
दोस्तों के साथ जंगल सफारी का मजा (Photo-ITG)
दोस्तों के साथ जंगल सफारी का मजा (Photo-ITG)

क्या आप अपनी तनाव भरी जिंदगी से थक चुके हैं, शहर की भागदौड़ से दूर, प्रकृति की गोद में कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो मानसून का मौसम आपके दोस्तों या परिवार के साथ जंगल सफारी के लिए बिल्कुल सही है. भारत में कई ऐसे राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व हैं, जो बारिश के मौसम में अपनी हरियाली, वन्यजीवों और अनोखे अनुभवों के साथ पर्यटकों को लुभाते हैं. आपको बताते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जहां मानसून में सफारी का लुत्फ़ उठाया जा सकता है. ये स्थान न केवल खूबसूरत हैं, बल्कि वन्यजीवों और पक्षियों के साथ समय बिताने का एक अविस्मरणीय अनुभव भी देते हैं.

पेरियार नेशनल पार्क, केरल 

केरल का पेरियार नेशनल पार्क मानसून में पूरी तरह खिल उठता है. यहां पेरियार झील के किनारे बोट सफारी शानदार अनुभव देता है. बारिश में जंगल हरा-भरा हो जाता है, यहां सैलानी जीप सफारी, नौका विहार और कई तरह के पक्षियों को देख सकते हैं. हालांकि वो थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन मानसून में यहां का नजारा जादुई लगता है. 

यह भी पढ़ें: मानसून में पहाड़ों पर घूमने का है प्लान, भारत के इन टॉय ट्रेन से एक बार कर लें सफर

बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अपनी जैव विविधता के लिए मशहूर है. मानसून में इसका जंगल हरे रंग की चादर ओढ़ लेता है. यहां टाइगर, तेंदुआ, और भालू आसानी से देखा जा सकता है. बारिश में जंगल की सैर रोमांच से भरी होती है. इस जगह को 250 से ज्यादा पक्षी की प्रजातियां इसे पक्षी प्रेमियों के लिए खास बनाती हैं.

Advertisement

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड

जिम कॉर्बेट भारत का पहला नेशनल पार्क है और मानसून में भी इसके कुछ जोन (जैसे झिरना और सीताबनी) खुले रहते हैं. यहां आप हिरण और कई तरह के पक्षी जैसे मोर और उल्लू देख सकते हैं और राफ्टिंग का भी बिंदास आनंद ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: रेत और समुद्र के बीच दुनिया के 8 ऐसे देश, जहां नहीं बहती एक भी नदी

नगरहोल नेशनल पार्क, कर्नाटक

कर्नाटक का नगरहोल पार्क मानसून में खुला रहता है. यहां की काबिनी नदी बारिश में और खूबसूरत हो जाती है. आप टाइगर, लेपर्ड, हाथी, और ढेर सारे पक्षियों को देख सकते हैं. जंगल की हरियाली और बारिश की फुहारें सफारी को खास बनाती हैं.

बांदीपुर नेशनल पार्क, कर्नाटक

बांदीपुर का जंगल मानसून में हाथियों को देखने के लिए बेस्ट है. बारिश में यहां मोर नाचते हुए दिखते हैं, और बाइसन भी आसानी से नजर आते हैं. जीप सफारी का मजा लेते हुए आप खुद को प्रकृति के करीब महसूस करेंगे.

यह भी पढ़ें: विदेश जाने का नहीं है बजट, सस्ते में देख आएं राजस्थान का ये 'मिनी मालदीव'

काली टाइगर रिजर्व, कर्नाटक


गोवा से कुछ घंटे की दूरी पर काली टाइगर रिजर्व मानसून में जंगल की सैर के लिए शानदार जगह है. यहां टाइगर, ब्लैक पैंथर, और भारतीय बाइसन दिखते हैं. बारिश में झीलों और नदियों के किनारे का नजारा देखने लायक होता है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement