scorecardresearch
 

मानसून में पहाड़ों पर घूमने का है प्लान, भारत के इन टॉय ट्रेन से एक बार कर लें सफर

ये ट्रेनें न सिर्फ आपको पहाड़ों की हसीन वादियों से रूबरू कराती हैं, बल्कि एक यादगार और मजेदार अनुभव भी देती हैं. आप अगर तनाव भरी जिंदगी से बाहर निकलकर कुछ पल शांति के गुजारना चाहते हैं, तो आप इस सफर का अनुभव कर सकते हैं.

Advertisement
X
टॉय ट्रेन से सुहाने सफर का अनुभव (Photo-ITG)
टॉय ट्रेन से सुहाने सफर का अनुभव (Photo-ITG)

अगर आप मानसून में पहाड़ों की सैर करने का प्लान बना रहे हैं और प्रकृति की खूबसूरती को अनोखे अंदाज में देखना चाहते हैं, तो भारत की टॉय ट्रेन आपके लिए एकदम सही है. ये छोटी ट्रेनें न केवल आपको पहाड़ों की हसीन वादियों से रूबरू कराती हैं, बल्कि एक यादगार और मजेदार अनुभव भी देती हैं. अगर आप तनाव भरी जिंदगी से बाहर निकलकर कुछ पल शांति के साथ बिताना चाहते हैं, तो इस सफर का अनुभव जरूर लें.

1. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, पश्चिम बंगाल

यह टॉय ट्रेन, जिसे दार्जिलिंग टॉय ट्रेन के नाम से भी जाना जाता है, न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग तक का सफर तय करती है. यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. चाय के बागानों, घने जंगलों और हिमालय की खूबसूरती के बीच यह यात्रा शानदार होती है. घूम स्टेशन, जो भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है, इस सफर का खास आकर्षण है.

यह भी पढ़ें: रेत और समुद्र के बीच दुनिया के 8 ऐसे देश, जहां नहीं बहती एक भी नदी

2. नीलगिरि माउंटेन रेलवे, तमिलनाडु

मेट्टुपलयम से ऊटी तक चलने वाली यह टॉय ट्रेन नीलगिरि के पहाड़ों की हरी-भरी वादियों से होकर गुजरती है. यह भी यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. रास्ते में जंगल, झरने और सुरंगें आपके सफर को और भी सुहाना बनाते हैं. ऊटी की ठंडी हवा और खूबसूरत नजारे आपके मन को शांति देते हैं, जिससे यह यात्रा अविस्मरणीय बन जाती है.

Advertisement

3. कालका-शिमला रेलवे, हिमाचल प्रदेश

कालका से शिमला तक की यह टॉय ट्रेन यात्रा पहाड़ों की रानी शिमला की सैर का शानदार जरिया है. 100 से ज्यादा सुरंगों और 800 से अधिक पुलों से होकर गुजरने वाली इस ट्रेन में बैठकर आप बर्फीले पहाड़ों और घाटियों का आनंद ले सकते हैं. यह भी यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल है.

यह भी पढ़ें: अगस्त के महीने में दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन

4. माथेरान हिल रेलवे, महाराष्ट्र

नेरल से माथेरान तक चलने वाली यह टॉय ट्रेन आपको मुंबई के पास बसे छोटे से हिल स्टेशन माथेरान ले जाती है. घने जंगलों और खूबसूरत घाटियों के बीच यह छोटा-सा सफर बहुत ही सुकूनदायक होता है. माथेरान में वाहनों की मनाही है, इसलिए यह ट्रेन वहां पहुंचने का सबसे अच्छा साधन है.

5. कांगड़ा वैली रेलवे, हिमाचल प्रदेश

पठानकोट से जोगिंदर नगर तक चलने वाली यह टॉय ट्रेन कांगड़ा घाटी की खूबसूरती को करीब से देखने का मौका देती है. रास्ते में हरे-भरे खेत, नदियां और छोटे-छोटे गांवों के नजारे आपका मन मोह लेंगे. धर्मशाला और मैक्लोडगंज जैसे खूबसूरत स्थानों की सैर के लिए यह ट्रेन एक बेहतरीन विकल्प है.

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती को दोगुना करती हैं ये टॉय ट्रेन जर्नी, दिखते हैं अद्भुत नजारे

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement