scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

धुआं और गंदगी छोड़िए, ये हैं दुनिया के सबसे साफ देश, जहां प्रदूषण का नामोनिशान नहीं

United Kingdom
  • 1/6

क्या आप भी 2026 की छुट्टियों के लिए ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जहां न तो शहरों का धुआं हो और न ही सड़कों पर गंदगी? अक्सर हम विदेश घूमने का प्लान तो बनाते हैं, लेकिन वहां की भीड़भाड़ और प्रदूषण मूड खराब कर देते हैं. लेकिन सोचिए, अगर आपको ऐसी जगह ले जाया जाए, जहां की हवा साफ हो और हर कोना चमकता हुआ दिखे, तो कैसा रहेगा? पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (EPI) ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें दुनिया के उन 5 'सुपर क्लीन' देशों के नाम सामने आए हैं जो अपनी सफाई और हरियाली के लिए पूरी दुनिया में मिसाल हैं. अगर आप अपनी सेहत और सुकून से प्यार करते हैं, तो 2026 की ट्रेवल लिस्ट में इन देशों को जरूर शामिल करें.

Photo: Pixabay

Denmark ranked at the top
  • 2/6

1. डेनमार्क

दुनिया के सबसे साफ देशों की लिस्ट में डेनमार्क सबसे ऊपर बैठा है. इसका ईपीआई स्कोर 77.9 है, जो इसे दुनिया का क्लीनिंग चैंपियन बनाता है. यहां की सरकार और लोग 'ग्रीन लिविंग' को एक धर्म की तरह मानते हैं. डेनमार्क के शहरों में आपको गाड़ियों से अधिक साइकिलें नजर आएंगी. यहां की हवा इतनी शुद्ध है कि यहां के लोग बीमार कम पड़ते हैं. अगर आप 2026 में कोपेनहेगन जैसे शहरों की सैर करते हैं, तो आपको महसूस होगा कि आधुनिकता और प्रकृति का असली तालमेल क्या होता है.

Photo: Pexels

 Malta Travel Guide
  • 3/6

2. माल्टा

वहीं, लिस्ट में दूसरा नाम माल्टा का है, जिसने 75.2 स्कोर के साथ दुनिया को हैरान कर दिया है. माल्टा ने साबित कर दिया है कि देश भले ही छोटा हो, लेकिन अगर इरादे मजबूत हों तो कचरा प्रबंधन (Waste Management) और सफाई में बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ा जा सकता है. यहां के समुद्र तट और गलियां इतनी साफ हैं कि आपको वहां से लौटने का मन नहीं करेगा.

Photo: PIxabay

 

Advertisement
United Kingdom
  • 4/6

3. यूनाइटेड किंगडम (UK)

ब्रिटेन ने पर्यावरण के मामले में खुद को बहुत तेजी से बदला है. रैंकिंग के तकनीकी उतार-चढ़ाव के बीच 77.7 के स्कोर के साथ यह तीसरे स्थान पर है. यूके ने कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए कड़े नियम बनाए हैं. लंदन की गलियां हों या स्कॉटलैंड के ऊंचे पहाड़, यहां सफाई का खास ख्याल रखा जाता है. अगर आप इतिहास और शुद्ध वातावरण का संगम देखना चाहते हैं, तो यूके की यात्रा आपके लिए बेहतरीन साबित होगी.

Photo: Pixabay

Finland Happiness and Cleanliness
  • 5/6

4. फिनलैंड

फिनलैंड न सिर्फ दुनिया का सबसे खुशहाल देश है, बल्कि सफाई में भी इसका जवाब नहीं. 76.5 स्कोर के साथ फिनलैंड प्रकृति प्रेमियों की पहली पसंद है. यहां की हजारों झीलें और घने जंगल हवा को फिल्टर करने का काम करते हैं. इतना ही नहीं यहां के लोगों का मानना है कि साफ हवा ही असली दौलत है. फिनलैंड की ट्रिप का मतलब है प्रदूषण को हमेशा के लिए भूल जाना और कुदरत की गोद में सुकून के पल बिताना.

Photo: Pexels

 

Luxembourg Cleanliness
  • 6/6

5. लक्जमबर्ग

यूरोप का यह छोटा सा देश 72.3 स्कोर के साथ पांचवें नंबर पर है. लक्ज़मबर्ग ने प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए ऐसी तकनीक अपनाई है, जो बड़े-बड़े देशों के पास नहीं है. यहां की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था न सिर्फ फ्री है बल्कि बेहद साफ भी है. इसके अलावा यहां की हरियाली और साफ सड़कें आपको एक पल के लिए भी यह महसूस नहीं होने देंगी कि आप किसी व्यस्त देश में हैं.

Photo: Pexels

Advertisement
Advertisement