scorecardresearch
 
Advertisement

जरीन खान

जरीन खान

जरीन खान

Actress

जरीन खान (Zareen Khan) एक भाअभिनेत्री हैं, जो हिंदी फिल्मों के साथ साथ पंजाबी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी अभिनय करती हैं. उन्होंने 2010 में सालमान खान के साथ फिल्म वीर में एक राजकुमारी की भूमिका निभाकर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.

वह 2011 की फिल्म रेडी में लोकप्रिय आइटम नंबर 'कैरेक्टर ढीला' में नजर आईं. उन्हें 2012 की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 2' में एक ग्लैमरस मॉडल की भूमिका से सफलता मिली, जो उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. 2013 में उन्होंने नान 'राजवागा पोगिरेन' में आइटम नंबर मालगोव के साथ तमिल सिनेमा में कदम रखा. 2014 की पंजाबी फिल्म 'जट जेम्स बॉन्ड' में एक प्रमुख भूमिका निभाई. वह 2015 में हेट स्टोरी 3 में अभिनय किया. 2019 में, जरीन खान ने एक्शन थ्रिलर 'चाणक्य' के साथ तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया (Zareen Khan Movies).

जरीन खान का जन्म 14 मई 1987 को मुंबई (Mumbai) में एक पठान परिवार में हुआ था (Zareen Khan Born). उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस, मुंबई से पूरी की (Zreen Khan Education).

 शरुआती दौर में जरीन खान ने अपने कॉल सेंटर में भी काम किया है. इसके बाद उन्होंने बॉम्बे कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर (बीसीईसी) में स्थित एक कॉर्पोरेट फ्रंट डेस्क पर काम किया. वह विभिन्न ब्रांड्स के लिए ऐड भी किए (Zareen Khan Jobs and Modelling).

और पढ़ें

जरीन खान न्यूज़

Advertisement
Advertisement