'वन नाइट स्टैंड नहीं करूंगी', 38 की उम्र में कुंवारी एक्ट्रेस, अनजान संग इंटीमेसी से डरीं

4 SEPT 2025

Photo: Instagram @zareenkhan

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रही हैं. एक्ट्रेस ने लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है.

जरीन खान का खुलासा

Photo: Instagram @zareenkhan

जरीन ने बताया उन्हें शादी की जल्दी नहीं है. आजकल अच्छे रिश्ते मुश्किल से मिलते हैं. वो अपनी लाइफ में खुश हैं. लेकिन कुछ मौकों पर उन्हें कंपैनियन होने की कमी खलती है.

Photo: Instagram @zareenkhan

फरीदून शहरयार संग बातचीत में जरीन ने कहा- मैं वन नाइट स्टैंड नहीं कर सकती. मैं ये सब नहीं कर सकती कि किसी को भी क्लब में देखकर दोस्ती करू लूं.

Photo: Instagram @zareenkhan

मैंने किसी के साथ भी इंटीमेट नहीं हो सकती. उसके लिए मेरा उस इंसान के साथ कनेक्शन होना बहुत जरूरी है. मैं थोड़ी ओल्ड स्कूल हूं.

Photo: Instagram @zareenkhan

जब जरीन से पूछा गया क्या उन्हें हर शख्स के साथ ट्रस्ट इश्यूज होते हैं? जवाब में वो बोलीं- नहीं, यही तो चक्कर है. मैं हर किसी पर आसानी से भरोसा कर लेती हूं.

Photo: Instagram @zareenkhan

''मुझे पता है ये बात गलत है. आपको अपने प्यार पर अंधा भरोसा नहीं करना चाहिए.'' जरीन खान ने इंटरव्यू में प्रोफेशनल लाइफ पर भी चर्चा की.

Photo: Instagram @zareenkhan

उनका कहना है वो अच्छे काम की तलाश में हैं. वो खुद को स्क्रीन पर देखना चाहती हैं. वो काम मांगने में शर्म नहीं करती हैं. लेकिन अभी कुछ नहीं हुआ है.

Photo: Instagram @zareenkhan

हालांकि जरीन मानती हैं खुद को साबित करने और काम पाने के लिए आज कोई किसी की दया पर नहीं है. सोशल मीडिया, यूट्यूब की वजह से आपको काम के मौके मिल रहे हैं.

Photo: Instagram @zareenkhan