28 OCT 2025
Photo: Yogen Shah
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान प्यार में हैं, वो एक्टर रोहैद खान को डेट कर रही हैं. ऐसा हम नहीं सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे थे.
Photo: Yogen Shah
हाल ही में दोनों को एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद किया गया. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर उनकी डेटिंग की खबरें तेजी से फैल गईं.
Photo: Yogen Shah
ये अफवाह रोहैद के कानों तक पहुंची तो उन्होंने रिएक्ट किया और बताया कि वो महज दोस्त हैं. डेट नहीं कर रहे हैं.
Photo: Yogen Shah
फ्री प्रेस जरनल से बातचीत में सफाई देते हुए कहा कि, “हम अच्छे दोस्त हैं, बस डिनर के लिए मिले थे.” हालांकि जरीन ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
Photo: Yogen Shah
मालूम हो कि इनकी अफवाहें तब और बढ़ीं जब पता चला कि जरीन और रोहैद ने हाल ही में दिवाली भी साथ में मनाई थी.
Photo: Yogen Shah
बता दें, रोहैद 30 साल के एक ऑस्ट्रियाई मॉडल हैं. वो हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर तेजस फिल्म में नजर आए थे.
Photo: Yogen Shah
वहीं 38 साल की जरीन खान ने सलमान खान के साथ वीर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. अब वो अपना बिजनेस भी शुरू कर चुकी हैं.
Photo: Yogen Shah