scorecardresearch
 
Advertisement

तिआनजिन

तिआनजिन

तिआनजिन

चीन के उत्तरी हिस्से में स्थित तिआनजिन (Tianjin) एक ऐसा शहर है जो आधुनिकता और इतिहास, दोनों को साथ लेकर चलता है. यह चीन का चौथा सबसे बड़ा शहर है और प्रशासनिक दृष्टि से एक "Municipality" है, जो सीधे चीन की केंद्रीय सरकार के अधीन आता है.

तिआनजिन, बीजिंग से करीब 120 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है. यह शहर बोहाई सागर के किनारे बसा हुआ है और इसी कारण से इसे चीन का “गेटवे टू द नॉर्थ” भी कहा जाता है.

तिआनजिन का इतिहास हजारों साल पुराना है, लेकिन इसे खास पहचान 19वीं सदी में मिली, जब यह एक प्रमुख बंदरगाह और अंतरराष्ट्रीय व्यापार का केंद्र बना.

1900 के बॉक्सर विद्रोह (Boxer Rebellion) के दौरान इस शहर पर कई विदेशी शक्तियों का नियंत्रण रहा. इसलिए यहां आज भी आपको यूरोपीय शैली की इमारतें देखने को मिलती हैं.

तिआनजिन चीन के सबसे तेजी से विकसित हो रहे औद्योगिक और व्यापारिक शहरों में से एक है. यहां मैन्युफैक्चरिंग, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल और हाई-टेक इंडस्ट्री का बड़ा हब है. बोहाई सागर का पोर्ट (Port of Tianjin) चीन का सबसे बड़ा मैनमेड पोर्ट है और एशिया के प्रमुख व्यापारिक बंदरगाहों में गिना जाता है.

तिआनजिन का आकर्षण इसकी चीनी और पश्चिमी संस्कृति का मेल है. यहां की Ancient Culture Street (Gu Wenhua Jie) पारंपरिक चीनी कला, हस्तशिल्प और खाने-पीने की चीजों के लिए मशहूर है. Five Great Avenues (Wudadao) यूरोपीय शैली की शानदार इमारतों के कारण पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है. तिआनजिन का स्थानीय खाना जैसे “Goubuli Baozi” (स्टफ्ड बन्स) चीन भर में प्रसिद्ध है.

आज तिआनजिन एक ग्लोबल सिटी बन चुका है, जहां गगनचुंबी इमारतें, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और तेज रफ्तार जीवनशैली देखने को मिलती है. फिर भी यह शहर अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जड़ों को सहेजकर रखे हुए है.

और पढ़ें

तिआनजिन न्यूज़

Advertisement
Advertisement