scorecardresearch
 
Advertisement

ताली

ताली

ताली

Web Series

ताली (Taali, Web Series) एक वेब सीरीज है, जिसके निर्देशक, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव और अर्जुन सिंह बरन, कार्तिक डी निशंदर और अफीफा नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है (Taali Director and Producer). बॉलीवुड स्टार सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपनी इस आगामी वेब सीरीज का पहला लुक सोशल मीडिया पर जारी किया. इसमें वह ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत (Transgender Activist Gauri Sawant) के रूप में दिखाई दे रही हैं.

सुष्मिता ने कहा कि सीरीज ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट की 'संघर्ष, लचीलापन और अदम्य शक्ति की कहानी' को क्रॉनिकल करेगी (Sushmita Sen on Taali).

ट्रांसजेंडर गौरी सावंत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के याचिकाकर्ताओं में से एक थीं, जिसे 2013 में दायर किया गया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में अंतिम फैसले के साथ ट्रांसजेंडर को तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दी थी (Taali Gauri Sawant Petitioner Third Gender).

ताली गौरी के महत्वपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालेती है. यह सीरीज उनके बचपन से लेकर उनके परिवर्तन और भारत में ट्रांसजेंडर आंदोलन में क्रांति लाने में उनके योगदान पर आधारित है (Taali Story Based on).

 

और पढ़ें

ताली न्यूज़

Advertisement
Advertisement