scorecardresearch
 
Advertisement

स्नेह राणा

स्नेह राणा

स्नेह राणा

स्नेह राणा (Sneh Rana) एक अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करती हैं. वह खेल के हर फॉर्मेट में भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं (Sneh Rana All-rounder of Women’s Indian Cricket Team ).
   
स्नेह राणा का जन्म 18 फरवरी 1994 को देहरादून के बाहरी इलाके सिनौला में एक किसान परिवार में हुआ था (Sneh Rana Family).

स्नेह ने 16 जून से 19 जून 2021 को ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. इस मैच की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में नाबाद 80 रन बनाकर मैच को बचाया (Sneh Rana Test Debut)

राणा ने 19 जनवरी 2014 को विशाखापट्टनम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 1 विकेट लिया. इस मैच में भारतीय महिला टीम को जीत मिली (Sneh Rana ODI Debut).

स्नेह ने 26 जनवरी 2014 को विजयानगरम में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. इस मैच में भारतीय महिला टीम ने 9 रन से जीत दर्ज की. (Sneh Rana T20I Debut). 

2016 में घुटने की चोट के कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. वह अगले पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सकीं (Sneh Rana Injury). इस अवधि के दौरान, उन्होंने घरेलू क्रिकेट के साथ इंडिया बी टीम के लिए भी खेलीं.
 

और पढ़ें
Follow स्नेह राणा on:

स्नेह राणा न्यूज़

Advertisement
Advertisement