श्रिया पिलगांवकर
श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar, Actress) एक भारतीय अभिनेत्री हैं. वह 2018 में अमेजन प्राइम इंडिया (Prime Video India) के सीरीज ‘मिर्जापुर’ में स्वीटी गुप्ता की भूमिका के लिए जानी जाती है. श्रिया अभिनेता सचिन (Sachin) और सुप्रिया पिलगांवकर (Supriya Pilgaonkar) की बेटी हैं.
पांच साल की उम्र में पिलगांवकर बतौर बाल कलाकार के रूप शुरुआत की थी (Shriya Pilgaonkar as a Child Actor). वह पहली बार टेलीविजन पर हिंदी धारावाहिक तू तू मैं मैं में बिट्टू नाम के एक लड़के की भूमिका में नजर आई थी (Shriya Pilgaonkar First TV Show).
श्रिया का जन्म 25 अप्रैल 1989 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था (Shriya Pilgaonkar Age). श्रिया प्रसिद्ध मराठी अभिनेता सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की इकलौती संतान हैं(Shriya Pilg aonkarParents). पिलगांवकर ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री पूरी की है(Shriya Pilgaonkar Education).
श्रिया पिलगांवकर ने 2013 की मराठी फिल्म ‘एकुलती एक’ से बड़े पर्दे पर शुरुआत की(Shriya Pilgaonkar Marathi Film). फिर उन्होंने आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित 2016 की फिल्म ‘फैन’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म को मनीष शर्मा ने लिखा और निर्देशित है जो यशराज फिल्म्स की पिलम थी(Shriya Pilgaonkar Debut in Bollywood).
मिर्जापुर सीरीज ने श्रिया को एक बड़ी सफलता दी और वह जल्द ही जनता के बीच एक लोकप्रिय चेहरा बन कर उभरीं. 2020 में श्रिया पिलगांवकर वूट एप के दो शो द गॉन गेम और क्रैकडाउन में नजर आई थीं (Shriya Pilgaonkar TV Series).
'मिर्जापुर' से लेकर 'ताजा खबर' और छल कपट' में नजर आ चुकी श्रिया पिलगांवकर ने साल 2016 में फिल्म 'फैन' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में थे.
खुद को लेकर चली इस फेक न्यूज पर श्रेया ने कहा, 'एक रैंडम आर्टिकल आया जिसमें कहा गया कि मैं अडॉप्टेड हूं. नहीं, मैं अडॉप्टेड नहीं हूं. पता नहीं कहा से ये खबर चलने लगी कि मेरे पेरेंट्स ने मुझे अडॉप्ट किया है और ये सरासर गलत है.'