scorecardresearch
 

'बर्थ सर्टिफिकेट नहीं दिखाऊंगी' श्रेया पिलगांवकर बोलीं- फर्जी हैं मेरी पैदाइश को लेकर चल रहीं खबरें

खुद को लेकर चली इस फेक न्यूज पर श्रेया ने कहा, 'एक रैंडम आर्टिकल आया जिसमें कहा गया कि मैं अडॉप्टेड हूं. नहीं, मैं अडॉप्टेड नहीं हूं. पता नहीं कहा से ये खबर चलने लगी कि मेरे पेरेंट्स ने मुझे अडॉप्ट किया है और ये सरासर गलत है.'

Advertisement
X
श्रेया पिलगांवकर
श्रेया पिलगांवकर

'मिर्जापुर', 'गिल्टी माइंड्स' और 'द ब्रोकन न्यूज' जैसे शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस श्रेया पिलगांवकर अब अपने नए प्रोजेक्ट के साथ फिर से स्क्रीन पर आने को तैयार हैं. 'द ब्रोकन न्यूज' के सीजन 2 में श्रेया फिर से जर्नलिस्ट राधा भार्गव का किरदार निभाने को तैयार हैं. 

हाल ही में श्रेया को लेकर एक अफवाह चलने लगी कि वो 'अडॉप्टेड' हैं यानी उनके पेरेंट्स ने उन्हें गोद लिया है. पॉपुलर एक्टर्स सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी, श्रेया ने अब इंडिया टुडे से खास बातचीत में इस अफवाह का फैक्ट चेक किया. 

सरासर गलत है अडॉप्टेड होने की बात 
खुद को लेकर चली इस फेक न्यूज पर श्रेया ने कहा, 'एक रैंडम आर्टिकल आया जिसमें कहा गया कि मैं अडॉप्टेड हूं. नहीं, मैं अडॉप्टेड नहीं हूं. पता नहीं कहा से ये खबर चलने लगी कि मेरे पेरेंट्स ने मुझे अडॉप्ट किया है और ये सरासर गलत है.' 

श्रेया ने आगे कहा, 'ये कोई ऐसी बात भी नहीं है जो मुझे जस्टिफाई करनी पड़े क्योंकि मैं अपनी बात साबित करने के लिए इंस्टाग्राम पर अपना बर्थ सर्टिफिकेट तो नहीं दिखाने वाली. लेकिन हां, ये मजेदार जरूर है क्योंकि ये सच नहीं है, इसके अलावा मेरे बारे में किसी स्कैंडल की खबर नहीं आई है. 

Advertisement

सुर्खियों में बने रहकर, रेलिवेंट बने रहने की बात पर श्रेया ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे इस एक मोमेंट में रेलीवेंट रहने में नहीं, बल्कि आने वाले सालों तक रेलिवेंट रहने में यकीन है. इसलिए मैं इस चीज को, यहां-वहां पीआर एक्टिविटी के शॉर्ट टर्म व्यू नजरिए से नहीं देखती. मेरे लिए रेलिवेंट रहने का मतलब ये है कि एक एक्टर के तौर पर आप कितना सीख रहे हो और किस तरह इवॉल्व हो रहे हो.' 

शाहरुख से सीखा लगातार सीखते रहना 
अपने पिता, सचिन पिलगांवकर का उदाहरण देते हुए श्रेया ने कहा, 'वो 60 साल से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और अभी भी बहुत हद तक रेलिवेंट हैं क्योंकि वो लगातार सीखते रहना और आगे बढ़ना चाहते हैं. यहां तक कि शाहरुख खान भी ऐसे ही हैं, ये मैंने तब देखा जब मैंने 'फैन' में काम किया था. बेहतर करने की भूख और जज्बा अपने साथ रेलिवेंट होना लेकर आता है. पर्सनली मैंने कभी सुर्खियां बटोरना नहीं चाहा या पब्लिसिटी स्टंट की तरह अपने बारे में कोई गलत खबर नहीं फैलाई. लेकिन साथ ही, अगर मेरे पास एक मजबूत प्रोजेक्ट है तो मैं इसे जितना हो सकेगा, सामने रखना चाहूंगी. मगर मैं सिर्फ खबरों में रहने के लिए अपने बारे में फेक स्टोरी नहीं फैलाऊंगी.'

Advertisement

श्रेया ने शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से एक्टिंग डेब्यू किया था. 'मिर्जापुर' में उन्होंने गुड्डू भैया (अली फजल) की पत्नी स्वीटी का रोल किया था. वो 'ताजा खबर' में भुवन बाम के साथ भी नजर आई थीं.

(इनपुट: Hesha Chimah)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement