शाहरुख की फिल्म से किया डेब्यू, फिर भी नहीं चमकी किस्मत, एक्ट्रेस बोली- शोबिज में...

10 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड से लेकर ओटीटी और टीवी में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर आज शोबिज का बड़ा नाम हैं. हालांकि स्टारकिड होने के बावजूद उनका सफर आसान नहीं रहा है. 

श्रिया के लिए मुश्किल था सफर

'मिर्जापुर' से लेकर 'ताजा खबर' और छल कपट' में नजर आ चुकी श्रिया पिलगांवकर  ने साल 2016 में फिल्म 'फैन' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में थे.

'फैन' में शाहरुख खान को फिल्म स्टार आर्यन खन्ना और उनके फैन गौरव चंदना के रोल में देखा गया था. श्रिया इसमें उनके क्रश नेहा सिंह के रोल में थी. सुपरस्टार संग डेब्यू के बाद भी एक्ट्रेस को बढ़िया काम नहीं मिला था.

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में श्रिया पिलगांवकर ने बताया, 'फैन के बाद, क्योंकि फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था, मैं जिस तरह के काम की उम्मीद कर रही थी वो मुझतक नहीं आया.'

'मैंने समझा कि मैंने खुद को उस तरीके से बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाया. जैसे आज जब एक फिल्म रिलीज होती है तो एक साल पहले से ही पैप्स शुरू हो जाते हैं. मैगजीन कवर्स शुरू हो जाते हैं.'

'आपको पहले से ही आपका पेडिस्टल मिल चुका है, आपके काम के रिलीज होने से पहले. आपके पास अपने काम के रिलीज होने से पहले ब्रांड डील्स हैं. ये बढ़िया पीआर और मार्केटिंग है.'

'इसके लिए आपको अच्छी एजेंसी और लोगों का सपोर्ट चाहिए. उन दिनों में पहली बात तो मुझे जानकारी नहीं थी. मैं सोच के हिसाब से बहुत भोली-भाली थी. लेकिन आज मुझे समझ आ चुका है कि ये शोबिज है.'

'अगर मेरी अभी सीरीज आ गई है और मुझे पैप्स के सामने फोटो खिंचवानी पड़ेगी, तो मैं करूंगी. अगर मेरी टीम को मैगजीन शूट के लिए कोशिश करनी होगी, तो हम करेंगे.'

उन्होंने अंत में कहा, 'क्योंकि अब शोबिज में ये सब मैटर करता है. अब आप ये नहीं बोल सकते कि नहीं सोशल मीडिया ये नहीं वो नहीं. ये बदलाव का हिस्सा है.'

आज श्रिया पिलगांवकर बॉलीवुड के साथ-साथ ओटीटी और टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी हैं. उन्होंने अभी तक कई बड़े शोज में काम कर लिया है. इसके अलावा उन्हें साउथ और इंग्लिश सिनेमा में भी देखा जा चुका है.