scorecardresearch
 
Advertisement

रितेश पांडेय

रितेश पांडेय

रितेश पांडेय

रितेश पांडे (Ritesh Pandey) भोजपुरी गायक, मॉडल और अभिनेता हैं. अपनी बेहतरीन एक्टिंग और संगीत के कारण रितेश ने केवल भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी खास पहचान बनाई है. 

रितेश पांडे ने 18 जुलाई 2025 को पटना में पूर्व आईपीएस अधिकारी जयप्रकाश सिंह और पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर की उपस्थिति में जन सुराज पार्टी में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा. उन्हें रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया. 9 अक्टूबर 2025 को रितेश ने करगहर सीट (विधानसभा संख्या 209) के लिए अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि की.

रितेश पांडे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और गायक के रूप में की. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 2016 में आई फिल्म “बलमा बिहार वाला 2” और 2017 की “तोहरे में बसेला प्राण” से मिली. इन फिल्मों में उनके अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया.

उनकी प्रमुख फिल्मों में भारत बनाम पाकिस्तान, दरार 2, यारा तेरी यारी, काशी विश्वनाथ, परवरिश, रानी ने राजा से विवाह किया, नाचे नागिन गली गली, करम युग, तोहरे में बसे ला प्राण, दाग एगो लांचन, बेवफ़ा, शामिल हैं.

गायक के रूप में रितेश पांडे का सबसे चर्चित गाना “हेलो कौन” है.यह गाना YouTube पर 900 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 2020 में ग्लोबल YouTube म्यूजिक वीडियो चार्ट में नंबर 1 पर पहुंचा. यह गाना आज तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भोजपुरी गाना बन चुका है.

और पढ़ें

रितेश पांडेय न्यूज़

Advertisement
Advertisement