scorecardresearch
 
Advertisement

राज निदिमोरू

राज निदिमोरू

राज निदिमोरू

राज निदिमोरू (Raj Nidimoru) एक राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं जो मशहूर राज और डीके जोड़ी का हिस्सा हैं. राज निदिमोरू ने हाल ही में एक प्राइवेट सेरेमनी में साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha) से शादी की. इस कपल ने 1 दिसंबर 2025 को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया.

राज निदिमोरू CSE से BTech ग्रेजुएट हैं. उन्होंने 99 (2009), शोर इन द सिटी (2011), गो गोवा गॉन (2013), हैप्पी एंडिंग (2014) और ए जेंटलमैन (2017) जैसी फिल्में भी डायरेक्ट की हैं, और स्त्री (2018) लिखी है.

राज निदिमोरू और कृष्णा डी.के., जिन्हें राज एंड डीके के नाम से जाना जाता है, राइटर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की जोड़ी है, जो अपने यूनिक और ओरिजिनल कंटेंट के लिए पॉपुलर हैं. अलग-अलग जॉनर को मास्टरी से मिक्स करने में आगे रहने वाले और इंडियन सिनेमा में फ्रेश, अनोखे ह्यूमर के ट्रेलब्लेजर. वे Amazon Prime Video के लिए हिंदी-लैंग्वेज थ्रिलर सीरीज द फैमिली मैन, फर्ज़ी (2023), और सिटाडेल: हनी बनी, साथ ही नेटफ्लिक्स के लिए हिंदी-लैंग्वेज क्राइम कॉमेडी सीरीज गन्स एंड गुलाब्स (2023) के डायरेक्ट और प्रोड्यूस हैं.

 

और पढ़ें

राज निदिमोरू न्यूज़

Advertisement
Advertisement