23 DEC 2025
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl @gulshandevaiah78
समांथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू ने अचानक शादी कर सबको चौंका दिया था. लेकिन उस दौरान साथ रहे को-एक्टर गुलशन देवय्या को ज्यादा बड़ा झटका लगा.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
गुलशन उनकी शादी की खबर सुन शॉक्ड हो गए थे, क्योंकि वो समांथा के साथ कुछ वक्त पहले ही नंदिनी रेड्डी की फिल्म ‘मां इंटी बंगारम’ की शूटिंग कर रहे थे.
Photo: Instagram @gulshandevaiah78
वो बताते हैं कि समांथा ने किसी को भनक ही नहीं लगने दी. ये सब इतनासीक्रेटली हुआ कि वो समझ ही नहीं पाए.
Photo: Instagram @gulshandevaiah78
गुलशन ने जूम को बताया कि- इसी फिल्म की शूटिंग के बीच में ही उनकी शादी हो गई. मुझे शादी के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं था.
Photo: Instagram @gulshandevaiah78
मैं तो उनके साथ शूट करके वापस आ गया था. तीन दिन बाद मैंने उनकी शादी की तस्वीरें देखीं और मैं हैरान रह गया.
Photo: Instagram @gulshandevaiah78
गुलशन तेलुगु इंडस्ट्री में मां इंटी बंगारम से डेब्यू करने वाले हैं, फिल्म में उनके साथ समांथा भी हैं. अभी इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.
Photo: Instagram @gulshandevaiah78
समांथा-राज ने श्री श्री रविशंकर के कोयम्बटूर में स्थिथ ईशा फाउंडेशन में गुपचुप तरीके से सिर्फ परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई थी.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा और राज, दोनों की ही ये दूसरी शादी है. उनके अफेयर की चर्चा कई दिनों से चल रही थी. फाइनली, 1 दिसंबर 2025 को कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl