scorecardresearch
 
Advertisement

ओमन चांडी

ओमन चांडी

ओमन चांडी

ओमन चांडी, राजनेता 

ओमन चांडी एक भारतीय राजनेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सदस्य हैं (Oommen Chandy Congress Party Leader). वे 2004 से 2006 और फिर 2011 से 2016 तक दो कार्यकालों के लिए केरल के मुख्यमंत्री रहे (Oommen Chandy Kerala CM). वे 2006 से 2011 तक केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता भी थे. वह 1970 से राज्य विधानसभा में विधायक के रूप में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं (Oommen Chandy MLA from Puthuppally). वह संयुक्त राष्ट्र से सार्वजनिक सेवा के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाले एकमात्र भारतीय मुख्यमंत्री हैं. 6 जून 2018 को, तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें आंध्र प्रदेश के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के रूप में नियुक्त किया था. वह अब कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य हैं.

ओमन चांडी का जन्म 31 अक्टूबर 1943 को कोट्टायम जिले के पुथुपल्ली में हुआ था (Oommen Chandy Date of Birth). चांडी ने अपना प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स सीएमएस कॉलेज, कोट्टायम से और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री सेंट बर्चमैन कॉलेज, चंगनास्सेरी से ली. बाद में, उन्होंने एर्नाकुलम के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से कानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त की (Oommen Chandy Education). 

चांडी ने केरल के सबसे बड़े छात्र संगठन केरल छात्र संघ (KSU) के एक कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा. उन्हें 1970 में राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. उन्होंने 1970, 1977, 1980, 1982, 1987, 1991, 1996, 2001, 2006, 2011,2016 और 2021 में केरल विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. उन्होंने 5 दशकों तक पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया (Oommen Chandy Political Career). 

चांडी 1977 से लेकर 1991 तक, चार मौकों पर केरल सरकार में मंत्री और दो बार राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं. बतौर मुख्यमंत्री अपने दोनों कार्यकालों के बाद उनपर सोलर पैनल और विझिंजम बंदरगार और पट्टूर जमीन घोटाले जैसे कई आरोप लगते रहे हैं  (Oommen Chandy Controversies).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @Oommen_Chandy है. उनके फेसबुक पेज का नाम Oommen Chandy है. वह इंस्टाग्राम पर oommen_chandy यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें

ओमन चांडी न्यूज़

Advertisement
Advertisement